Home ठाणे कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे के लिए तैयार ठाणे मनपा

कोरोना की दूसरी लहर से लडऩे के लिए तैयार ठाणे मनपा

by zadmin


ठाणे मनपा उपलब्ध कराए गए 4000 से अधिक बेड

ठाणे: 
ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की तेजी से बढ़ती गति को देखते हुए मनपा प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। शहर में शुरू हुए कोरोना के दूसरे लहर से लडऩे के लिए मनपा प्रशासन की तरफ से सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसी क्रम में मनपा क्षेत्र में चार हजार 221 बेडों का प्रबंध किया जा चुका है। यह जानकारी मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने दी है।
सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत शहर में कार्यान्वयन किया जा रहा  है। इसे लेकर एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मनपा आयुक्त डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि ठाणे शहर में चार हजार 221 बेडों की उपलब्धता करा दी गई है। इसमें मनपा के कोविड अस्पताल में एक हजार 75 बेड, विराज अस्पताल में 30 बेड, स्वयंम अस्पताल में 30, ठाणे हेल्थ केयर अस्पताल में 53, मेट्रो पोल मल्टिस्पेशलिटी अस्पाताल में 60, टायटन अस्पताल में 60, कौशल्या मेडिकल अस्पताल में 100, वेदांत अस्पताल में 125, सफायर अस्पताल में 142, बेथनी अस्पताल में 190, हायलैंड सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में 50, एकता अस्पताल में 25, कैजेन सुपरस्पेशालिटी अस्पताल में अस्पताल में 50, वेदांत अस्पताल एंड रिसर्च सेंटर में 45, वेदांत एक्सटेंशन मल्टीस्पेशालिटी अस्पताल में 85, होरायजन प्राइम में 100, ठाणे नोबल अस्पताल में 30, ज्युपिटर अस्पताल के निकट पार्किंग प्लाजा में एक हजार 181, और लोढा भायंदरपाडा स्थित 760 बेड सहित कुल चार हजार 221 बेड उपलब्ध कराए गए हैं।  

You may also like

Leave a Comment