नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) की संगोष्ठी संपन्न
मुंबई,19 मार्च : नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति (उपक्रम) के तत्वावधान में न्यू इंडिया एश्योरंस कं.लि. द्वारा ‘वर्तमान परिवेश में राजभाषा हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं का योगदान’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अतुल सहाय, अध्यक्ष-सह प्रबंध निदेशक, न्यू इंडिया एश्योरेंस कं.लि. ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि हिंदी के विकास में क्षेत्रीय भाषाओं का महत्वपूर्ण योगदान है, हिंदी सबको साथ लेकर आगे बढ़ रही है । हम हिंदी में काम करने के लिए कृत संकल्प हैं इसीलिए 28 देशों सहित भारत में हमारा प्रतिष्ठान चमक रहा है ।’ इस मौके पर ए.के. लोंगानी,-महाप्रबंधक, अनिल जैन-उपमहाप्रबंधक, गणेश स्वामीनाथन, मुख्य प्रबंधक (राभा) ने भी विचार रखे । अतिथि वक्ता डॉ. अनंत श्रीमाली, पूर्व सहा.निदेशक, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग थे । हिंदुस्तान पेट्रोलियम कं.लि. की वरिष्ठ प्रबंधक आरती जडि़या ने कार्यक्रम की भूमिका प्रस्तुत की । संचालन मातवर सिंह मीत-उप प्रबंधक (राभा) ,आभार कृष्णा वशिष्ठ-उपप्रबंधक (राभा) ने और सरस्वती वंदना कृष्णानंद दीक्षित, राजभाषा अधिकारी ने प्रस्तुत की । इस अवसर पर अतिथियों ने गृह पत्रिका ‘अर्जन’ के नये अंक का लोकार्पण किया । इस कार्यक्रम से भारत सरकार के 50 उपक्रम कार्यालय ऑन लाइन जुड़े थे । डॉ. रामविचार यादव, सचिव- नगर राजभाषा कार्या.समिति ने संगोष्ठी की सफलता हेतु शुभकामनाएं दीं । चर्चा सत्र में ममता प्रसाद (बॉमर लॉरी कं.), चंद्र शेखर फुलोरिया (विमान पत्तन प्राधिकरण), सुलेमान फारखी (आरसीएफ), प्रिया कुमार (रेल विकास कार्पो.लि) पूनम गुप्ता, जयश्री दास (नेशनल एश्योरेंस कं.लि.) आदि ने हिस्सा लिया । कार्यक्रम को सफल बनाने में अशोक कन्नोजिया प्रबंधक(राभा), सतीश पाखरे, संजय खैर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का.लि. का महत्वपूर्ण योगदान रहा । राष्ट्रगान से संगोष्ठी संपन्न हुई ।
हिंदी के विकास में क्षेत्रीय भाषाओं का महत्वपूर्ण योगदान-अतुल सहाय
previous post