Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य अजान से उडी कुलपति की नींद,परेशान हो लिखा जिलाधिकारी को पत्र

अजान से उडी कुलपति की नींद,परेशान हो लिखा जिलाधिकारी को पत्र

by zadmin


इलाहाबाद विश्वविद्यालय की कुलपति की अजान से नींद खुल गयी और वह परेशान हैं. नींद अचानक टूटने से उनका स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है. लाउडस्पीकर से हो रहे अजान  के खिलाफ उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. कुलपति डॉ. संगीता श्रीवास्तव (Allahabad University Vice chancellor) ने जिलाधिकारी  को लिखे  पत्र में कहा है कि अलसुबह मस्जिद में रोज सुबह साढ़े पांच बजे लाउडस्पीकर पर अजान  होती है. इससे उनकी नींद बाधित हो जाती है. उसके बाद वो तमाम कोशिशों के बाद भी नहीं सो पातीं. इस वजह से उनके सिर में दिनभर दर्द रहता है और कामकाज भी प्रभावित होता है. उन्होंने पत्र में आगे कहा है कि अजान बिना लाउडस्पीकर के की जा सकती है, ताकि दूसरों की दिनचर्या प्रभावित न हो. पत्र में कहा गया है कि रमजान का महीना भी आने वाला है, आगे तो सहरी की घोषणा भी सुबह 4 बजे होगी. ये कुलपति और दूसरों के लिए परेशानी की वजह बनेगा.

You may also like

Leave a Comment