अयोध्या:– डॉ राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय का 25 वाँ दीक्षांत समारोह स्वामी विवेकानंद सभागृह,अयोध्या पर समारोह पूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल माननीया श्रीमती आनंदी बेन पटेल (कुलाधिपति),सम्मानित अतिथि केरूप में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा,नीलिमा कटियार (मंत्री,उ प्र)उपस्थित रहे। अतिथियों का सत्कार कुलपति डॉ रविशंकर सिंह ने स्मृति चिन्ह, तैल चित्र, शाल पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। इस अवसर पर 67 मेधावी विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक,26 विद्यार्थियों को कुलपति स्वर्ण पदक,17 विद्यार्थियों को विशिष्ट पदक श्रीमती आनंदी बेन पटेल द्वारा प्रदान किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए कुलाधिपति ने कहा कि वैश्विक चुनौतियों के इस काल खंड में विद्यार्थी अपने ज्ञान का उपयोग जनकल्याण के कार्यो हेतु करें।सामाजिक कार्यो से जुड़ें।अपने विश्वविद्यालय का देश का नाम रोशन करें।देश की सांस्कृतिक एवं बौद्धिक विरासत को अक्षुण्ण बनाये रखते हुये देश को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें।
अवध विश्वविद्यालय का 25 वाँ दीक्षांत समारोह संपन्न
previous post