Home राष्ट्रआपदा ठाणे जिले में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, मिले 1359 नए कोरोना मरीज, 6 की मौत

ठाणे जिले में बढ़ा कोरोना का प्रकोप, मिले 1359 नए कोरोना मरीज, 6 की मौत

by zadmin

  ठाणे: ठाणे जिले में अब कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. चाहे महानगर पालिका क्षेत्र हो या फिर नगर परिषद या फिर ग्रामीण परिसर, सभी जगह कोरोना के संक्रमितों में वृद्धि देखि जा रही है. जिले में मंगलवार को 1359 नए कोरोना के मरीज मिले हैं। इसके साथ ही छह मरीजों की मौत हुई है। अब तक जिले में कोरोना से दो लाख 78 हजार 928 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही छह हजार 349 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो चुकी है। हलांकि 2 लाख 62 हजार 360 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके है और ऐक्टिव मरीजों की संख्या 10 हजार 219 है. 
मंगलवार को ठाणे मनपा क्षेत्र में कोरोना के 370 नए मरीज मिले हैं, जबकि 1 मरीज की मौत हुई है। मनपा क्षेत्र में अब तक 66 हजार 218 मरीज संक्रमित हो चुके हैं। इसके साथ ही एक हजार 413 मरीजों की मौत हुई है। कल्याण-डोंबिवली में 386 नए मरीज मिले, जबकि 3 मरीज की उपचार के दौरान मौत हुई है। यहां 67 हजार 579 लोग संक्रमित हो चुके हैं। साथ ही एक हजार 220 मरीजों की मौत हो चुकी है।    इसी तरह नवी मुंबई मनपा क्षेत्र में 225 कोरोना के नए केस दर्ज किये गए है. जबकि एक मरीज की मौत के साथ कुल मृतकों की संख्या 1141 और संक्रमितों की संख्या 57893 तक पहुँच गई है. मीरा-भाईंदर मनपा क्षेत्र में 107 नए संक्रमित मरीज दर्ज किये गए और एक मरीज की मौत पिछले 24 घंटे में दर्ज की गई है. यहाँ पर कुल संक्रमितों की संख्या 28088 और मृतकों की संख्या 807 तक पहुँच चुकी है. इसी प्रकार उल्हासनगर में 37 नए मरीज मिले हैं। यहां अब तक कोरोना के 12 हजार 242 संक्रमित मरीज मिले हैं। इसके साथ ही 373 मरीजों की मौत हुई है। भिवंडी में 23 नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना से कुल संक्रमितों की संख्या छह हजार 977 हो चुकी है। साथ ही 356 मरीजों की मौत हुई है। अंबरनाथ में मंगलवार को 45 नए मरीज मिले हैं। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 9 हजार 242 और मृतकों का आंकड़ा 316 पर पहुंच गया है। बदलापुर में 68 नए मरीज मिले हैं। यहां कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार 640 और मृतकों की संख्या 128 पर आ गई है। ठाणे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मंगलवार को 98 नए मरीज मिले हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में 20 हजार 049 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं, जबकि 599 मरीजों की मौत उपचार के दौरान हुई है। 

You may also like

Leave a Comment