Home अपराध मनसुख हिरेण मौत मामले को दबाने का चल रहा प्रयास

मनसुख हिरेण मौत मामले को दबाने का चल रहा प्रयास

by zadmin


 ठाणे: 
देश के सबसे बड़े उद्योगपतियों की फेहरिस्त में शामिल मुकेश अंबानी के घर के सामने से बरामद जिलेटिन विस्फोटक से भरा स्कार्पियों कार, मनसुख हिरेण की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत और पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की हुई गिरक्रतारी को लेकर भाजपा नेता किरिट सोमैया ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मनसुख मौत मामले को राज्य सरकार दबाने का प्रयास कर रही है। सोमैया ने राकां सुप्रीमों शरद पवार से मांग किया है कि राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख को घर का रास्ता दिखा दें।अनिल देशमुख को घर बिठाएं
भाजपा नेता किरिट सोमैया ने मंगलवार को मनसुख हिरेण परिवार से मुलाकात कर संवाद स्थापित किया। परिवार से बातचीत करने के बाद किरीट सोमैया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अंटालिया और मनसुख हिरेण मामले को सुलझाने में राज्य के गृहमंत्री अनिल देखमुख नाकामयाब हुए हैं। मामले में सभी तरह के साक्ष्य होने के बावजूद सचिन वाझे को बचाने का प्रयास अनिल देशमुख ने किया है। ऐसे में राकांपा के सर्वेसर्वा शरद पवार को चाहिए कि वे अनिल देशमुख को बिना देर किए घर बिठा दें।    
मनसुख हिरेण को फंसाने की रची गई साजिश  
किरीट सोमैया ने कहा कि मामले में मनसुख हिरेण को फंसाने की पूरी साजिश पुलिस अधिकारी सचिन वाझे की थी। पुलिस को यह दिखाना था कि इसमें सभी मामलों के पीछे हिरेण का हाथ है। हालांकि मनसुख ने इसे मान्य नहीं किया, जिसके चलते उनकी हत्या की गई। इतना ही नहीं पुलिस मामले में सभी सबूतों को नष्ट करने के काम में लग गई।  
दोनों समय राकां के ही गृहमंत्री
भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि साल 2004 में भी सचिन वाझे पर कार्रवाई हुई थी। साल 2007 में वे कार्यमुञ्चत हुए थे। हालांकि योगायोग दोनों समय राकां के ही गृहमंत्री थे। इसके बाद भी वाझे को पुन: सेवा में लेने का सराहनीय काम किया गया। इतना ही नहीं वाझे को अच्छे ओहदे से भी नवाजा गया। सोमैया ने कहा कि वाझे पर कार्रवाई करने में देरी की गई। मनसुख हिरेण मामले में उन्हें बचाने का प्रयास देशमुख ने किया। उन्होंने कहा कि या तो शरद पवार गृहमंत्री देखमुख को घर का रास्ता दिखाएं अथवा मामले में टिप्पणी करें।  

You may also like

Leave a Comment