Home मुंबई-अन्य तीन पादचारी पुलों को लेकर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने

तीन पादचारी पुलों को लेकर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने

by zadmin

ठाणे,15 मार्च :ठाणे में 15 करोड़ की लागत से बनने वाले तीन पादचारी पुलों को लेकर भाजपा और शिवसेना आमने-सामने आ गई है। शिवसेना जहां एफओबी का निर्माण पर शहर का विकास होने का दावा कर रही है तो, वहीं भाजपा का कहना है कि अनाïवश्यक कामों को शुरू कर सîाा दल आगामी मनपा चुनाव के लिए फंड इकट्ठा कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को मनपा में स्थित कार्यालय में पहुंच शिवसेना नगरसेवकों ने ें भाजपा गुटनेता मनोहर डुंबरे का घेराव कर मामले में माफी मांगने का दबाव बनाया। हालांकि डुंबरे के अडिग़ रवैये को देखते हुए शिवसेना नगरसेवकों ने उन्हें इसके लिए सात दिन का समय दिया है। वहीं शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने शहर में स्थित विभिन्न एफओबी पर जाकर वहां की स्थिति के बारे में जनता को अवगत कराने का प्रयास किया।
भाजपा युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष सारंग मेढेकर के नेतृत्व में शनिवार को ठाणेे शहर स्थित विभिन्न क्षेत्रों में मौजूद एफओबी का दौरा कर उनके हालत के बारे में जानकारी ली। इस दौरान युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं सहित बड़ी संक्चया में लोग उपस्थित थे। युवा मोर्चा के अध्यक्ष सारंग मेढेकर ने कहा कि शिवसेना को लग रहा है कि पादचारी पुल के बनने से ही शहर का विकास हो रहा है, लेकिन उन्हें यह पता नहीं है कि इससे शहर का विकास थमा है। उन्होंने कहा कि 13 करोड़ की लागत से तीन एफओबी तैयार करने के नाम पर आगामी चुनाव के लिए शिवसेना पर चंदा जुटाने का जो आरोप भाजपा गुटनेता मनोहर डुंबरे ने  लगाया है, उसमें कुछ भी झूठ नहीं है। सारंग ने कहा कि ठाणे शहर में स्थित एफओबी की सही स्थिति जानने के लिए जब हम निकले तो पता चला कि जिस जनता के लिए इसका निर्माण किया गया है, वह सही तरीके से इसका इस्तेमाल नहीं कर रही है। ठाणे के पासपोर्ट कार्यालय के सामने बने एफओबी पर शराब की बोतलें और सिगरेट के खाली पैकेटों के साथ तमाम तरह के तार लटकते मिले। इसके साथ ही सफाई का पूरी तरह अभाव दिखा। उन्होंने कहा कि आज शहर कि जो स्थिति है, उसके लिए केवल ठाणे मनपा प्रशासन और सîाा दल को जिक्वमेदार ठहराया जाना चाहिए। भाजपा गुटनेता मनोहर डुंबरे को धमकाने के सवाल का उîार देते हुए उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति नहीं है। हालांकि जब पानी सिर से ऊपर पहुंच जाएगा तो, हम चिल्लाएंगे नहीं, बल्कि भले ही उन्होंने शुरूआत की है, लेकिन अंत हम करेंगे। 

You may also like

Leave a Comment