19 बंगलोंवाली जमीन की खरीदी में हुए घोटाले में ठाकरे परिवार के खिलाफ अलीबाग पुलिस में शिकायत
पथिक संवाददाता
मुंबई,5 मार्च:कल भाजपा नेता किरीट सोमैया ने मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे के30000 वर्ग फीत के जमीन घोटाले के खिलाफ अलीबाग के रेवडण्डा पुलिस स्टेशन में लिकित शिकायत दर्ज कराई।कल श्री सोमैय्या अपने वकील महेश मोहिते के साथ रेवडण्डा पुलिस में कोरलाई जमीन। घोटाले का 402 पेजों की शिकायत पुलिस उपाधीक्षक सोनाली कदम को सौंपा.शिकायत के अनुसार ठाकरे व् वायकर परिवार ने अन्वय नाइक से 19 बंगलों वाली जमीन खरीदी की है।इस जमीन की खरीदी 2008 में की गयी।2013 से 2019 तक उस जमीन का कर रश्मि उद्धव ठाकरे और मनीषा रविंद्र वायकर ने भरा,लेकिन उसकी रसीद अन्वय नाइक के नाम से ली गयी. उसके बाद 2019 में उपरोक्त ज़मीन श्रीमती ठाकरे और श्रीमती वायकर के नाम करने का आवेदन किया गया. दिलचस्प यह है कि 1 अप्रैल 2019 से मार्च 2021 तक का पानी,बिजली संपत्ति कर आरटीजीएस के जरिये श्रीमती ठाकरे और श्रीमती वायकर ने भरा. इस से यह स्पष्ट होता है कि इस जमीन के लिए बहुत से दस्तावेज़ों में हेरफेर किया गया है और जमीन की कीमत भी कम लगाई गयी है और जो लेन-देन है वह संदिग्ध है. अन्वय नाइक ने 2018 में आत्म ह्त्या कर ली. ऐसे में मुख्य मंत्री के परिवार का नाम इस जमीन के लेन देन से जुड़ना संतापजनक है. इसकी जांच होनी चाहिए यह मांग किरीट सोमैया ने प्रशासन से की है. Attachments area