विशेष संवाददाता

मुंबई 5 मार्च , विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक वीडियो यू ट्यूब पर लोड करके उन्हें बदनाम करने का मामला गुरुवार को विधानसभा में गूंजा इस बारे में फडणवीस को कांग्रेस के नाना पटोले का भी साथ मिला । पूर्व मुख्यमंत्री फडणवीस को बदनाम करनेवाले के खिलाफ उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्रवाई करने का आदेश दिया। पुलिस के मुताबिक पिंपरी के जगताप नगर, थेरगांव में 2 मार्च को यह मामला हुआ था और गुरुवार 4 मार्च को वाकड पुलिस ठाणे में आपराधिक मामला दर्ज़ किया। यह शिकायत एक 37 वर्षीय महिला ने दर्ज़ कराई है। देवेंद्र फडणवीस के बारे में आपत्तिजनक, अश्लील एवं बदनाम करनेवाला वक्तव्य करके आरोपी ने वीडियो यू ट्यूब पर लोड किया। उस समय आरोपी के पास कोई भी प्रमाण नहीं होने के बावजूद सोशल मीडिया पर उसे प्रसारित किया। जिससे शिकायतकर्ता एवं अन्य पार्टी के कार्यकर्ताओं में असंतोष व रोष फ़ैल गया. इसके खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज़ किया गया है। पुलिस आरोपी युवराज भगवान दाखले को गिरफ्तार करके मामले की जाँच कर रही है। आरोपी दाखले, तापकीर नगर, कालेवाड़ी का रहने वाला है।