मुंबई,5 मार्च: मुंबई महानगर और इस से सटे इलाकों में मुस्लिम घुसपैठियों की बढ़ती तादाद चिंता का विषय बन गया है. कल विधान सभा में भाजपा विधायक मंगल प्रभात लोढ़ा ने मालाड और मालवणी इलाके में हिन्दुओं पर हो रहे अत्याचार की घटनाओं को जोरदार ढंग से उठाया। मलाड मालवणी की घटनाओं के माध्यम से रोष व्यक्त करते हुए पिछले कुछ वर्षों से लगातार बड़े पैमाने पर हिंदू व दलित परिवारों को सताकर वहां से पलायन के लिये मजबूर किया जा रहा है तथा अवैध बांग्लादेशी , म्यांमार के मुस्लिम घुसपैठियों परिवारों को अनधिकृत रूप से बसाया जा रहा है। बांग्लादेशी तथा रोहिंग्या मुसलमानों से ड्रग्स जैसे अवैध कारोबार करवाया जा रहा है। मुंबई में एक मालवणी पैटर्न चलाया जा रहा है. उन्होंने इस मालवणी पैटर्न की पोल खोलते हुए कहा कि ऐसी ही घटनायें असम , उत्तर प्रदेश तथा कश्मीर में इससे पहले घट चुकी है। बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान से आये मुस्लिम घुसपैठिया उन राज्यों के कुछ जिले में घुसकर बसे तथा वहां के हिंदू परिवारों को खदेड़ दिया। क्योंकि कुछ वर्षों में ही हिन्दुबाहुल्य क्षेत्र बांग्लादेशी, म्यांमार व पाकिस्तानी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र बन गये। अब हिंदू सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज की पवित्र भूमि मुंबई के मालाड़-मालवाणी में भी वही किया जा रहा है। मुंबई भाजपा इसका लागातार विरोध करती आ रही है, लेकिन स्थानीय प्रशासन इसे अनसुना करता रहा है।
इस गंभीर घटना के प्रति लगातार उदासीन रही महाराष्ट्र के गृहमंत्रालय तथा मुंबई पुलिस के कार्यप्रणाली के उपर भी मुंबई भाजपा अध्यक्ष व विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा ने प्रश्नचिह्र खड़ा किया। उन्होंने उपस्थित सदन को बताया कि इस घटना के संदर्भ में अनेक शिकायत तथा एफ.आई.आर. मालवाणी पुलिस चौकी में दर्ज है। लेकिन स्थानीय पुलिस पदाधिकारी उनपर कार्रवाई करने में असमर्थ रहीं है। इतना ही नहीं वहां कि स्थानीय पुलिस ने तो अयोध्या में बनानेवाले भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु समपर्ण निधि अभियान का पोस्टर तक आधी रात को चुपके से फाडकर हटा दिया। जब स्थानीय हिंदू लोगों ने इसका विरोध किया तो उनपर केस दर्ज कर 6 घंटों तक पुलिस चौकी में बैठाकर रखा गया। इसकी जांच विधानसभा द्वारा संसदीय कमिटी गठित कर करवाई जाये।
विधायक श्री मंगलप्रभात लोढ़ा के संसदीय कमिटी गठन की मांग का विरोध तथा सरकार का बचाव विधानसभा में उपस्थित मुस्लिम विधायक श्री नवाब मलिक तथा असलम शेख ने किया। इस पर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को बतलाया कि मलाड विधानसभा क्षेत्र में पिछले पांच वर्षों में 15 हजार से अधिक हिंदू वोटरों का पलायन तथा 12 से अधिक नये मुस्लिम वोटरों का समावेश हुआ है। ऐसा ही मुंबई के छेड़ा नगर, मानखुर्द तथा मुंब्रा आदि स्थानों पर भी हो रहा है। इस मलाड़-मालवाणी पैटर्न को अगर अभी नही रोका गया तो मुंबई का भी हाल कश्मीर जैसा हो जायेगा।