पटना:हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की शताब्दी जयंती समारोह को 6 मार्च को बिहार के पूर्णिया में मनाया जाएगा, लेकिन फजीहत की बात ये है कि उनके पटना स्थित घर से हुए चोरी के सामान का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. चोरों ने उनके घर से लाखों के सामान के साथ ही उनकी रचनाएं, उपन्यास और कृतियां भी चोरी कर लीं. चोरी की वारदात पटना के राजेंद्र नगर में हुई.
चोरों ने न सिर्फ कीमती सामान चुराया बल्कि फणीश्वरनाथ रेणु के सिग्नेचर वाले उपन्यास भी चोरी कर लिए. चुराए गए सामान में मैला आंचल, पलटू बाबू रोड्र, ठुमरी, अधूरी लिखी गई कागज की नाव भी शामिल है. इसके साथ ही शातिर चोरों ने दर्जनों दुर्लभ चिट्ठियां, दूसरे राइटर्स की लिखी किताबें, उनके बेटे की जरूरी किताबें और अहम फाइलें, कपड़े और कीमती बर्तन भी चोरी किए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि चोरों ने उसेक फ्लैट में रखे महंगे घर के सामान को हाथ तक नहीं लगाया.