Home Uncategorized साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के घर चोरी, कई दुर्लभ पाण्डुलिपि गायब

साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु के घर चोरी, कई दुर्लभ पाण्डुलिपि गायब

by zadmin

पटना:हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार फणीश्वरनाथ रेणु की शताब्दी जयंती समारोह को 6 मार्च को बिहार के पूर्णिया में मनाया जाएगा, लेकिन फजीहत की बात ये है कि उनके पटना स्थित घर से हुए चोरी के सामान का अब तक कुछ भी पता नहीं चल सका है. चोरों ने उनके घर से लाखों के सामान के साथ ही उनकी रचनाएं, उपन्यास और कृतियां भी चोरी कर लीं. चोरी की वारदात पटना के राजेंद्र नगर में हुई.

हिंदी साहित्य के लोकप्रिय साहित्यकार ,राजनीतिक और सामाजिक कार्यकर्ता  फणीश्वरनाथ रेणु का जन्मदिन, "मैला आंचल" से मिली ख्याती - Media Karmi

चोरों ने न सिर्फ कीमती सामान चुराया बल्कि फणीश्वरनाथ रेणु के सिग्नेचर वाले उपन्यास भी चोरी कर लिए. चुराए गए सामान में मैला आंचल, पलटू बाबू रोड्र, ठुमरी, अधूरी लिखी गई कागज की नाव भी शामिल है. इसके साथ ही शातिर चोरों ने दर्जनों दुर्लभ चिट्ठियां, दूसरे राइटर्स की लिखी किताबें, उनके बेटे की जरूरी किताबें और अहम फाइलें, कपड़े और कीमती बर्तन भी चोरी किए गए हैं. हैरानी की बात ये है कि चोरों ने उसेक फ्लैट में रखे महंगे घर के सामान को हाथ तक नहीं लगाया.

You may also like

Leave a Comment