Home Uncategorized मुंबई में रुक रुक कर बढ़ रहा कोरोना

मुंबई में रुक रुक कर बढ़ रहा कोरोना

by zadmin

मुंबई में रुक रुक कर बढ़ रहा कोरोना, मास्क 

न पहननेवालों से पुलिस ने वसूले सवा करोड 

Maharashtra Corona Update: मास्क न पहनने वालों पर मुंबई पुलिस सख्त, जुर्माने में अब तक 1.16 करोड़ वसूले

पथिक संवाददाता 

मुंबई 4 मार्च:मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप रुक रुक कर फिर बढ़ने से प्रशासन को काफी कसरत करनी पड़  रही है. कल भी विधान सभा के जरिये मुख्य मंत्री उद्धव ठाकरे ने लोगों से प्रतिबंधक उपाय अपनाने पर जोर दिया. सोमवार और मंगलवार को कोरोना के संक्रमण में कमी आयी थी लेकिन बुधवार को  राज्य भर में  तकरीबन दस हजार नए कोरोना केस सामने आए हैं. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य विभाग )के आंकड़ों के अनुसार, राज्य में बुधवार को 9,855 मामले सामने आए हैं, जबकि मुंबई में 1121 नए कोरोना के मामले  मिले है.उधर मुंबई पुलिस  ने पिछले 13 दिनों में बिना मास्क के घूम रहे करीब 58 हजार लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए काफी जुर्माना वसूला है. इस कार्रवाई के जरिए मुंबई पुलिस ने जुर्माने के तौर पर मास्क के बिना घूमने वाले लोगों से करीब 1 करोड़ 16 लाख रुपये वसूल किए हैं.

You may also like

Leave a Comment