हुक्का पार्लर चालू रहा तो इलाके के पुलिस पर कार्रवाई-देशमुख
मुंबई, 3 मार्च. राज्य में जिस पुलिस स्टेशन के इलाके में हुक्का पार्लर चालू रहा तो इसके लिए उस इलाके के पुलिस अधिकारी को जिम्मेदार माना जाएगा और उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने विधान परिषद में यह बात कही. वे प्रश्नोत्तर काल के दौरान विधान परिषद के सदस्य रवींद्र फाटक और महादेव जानकार के प्रश्नों का उत्तर दे रहे थे.
राज्य में जिन-जिन ठिकानों पर मादक पदार्थों की खरीद-बिक्री होती है उन ठिकानों पर दोषी पर कठोर कार्रवाई करने की सूचना है. देशमुख ने कहा कि ठाणे जिले में मादक पदार्थ विरोधी दल ने 11 ठिकानों पर छापा मारकर 42 लोगों पर कार्रवाई की है.
रत्नागिरि जिले के पुलिस निरीक्षक सुवर्णा पत्की ने भीड़ में स्थानीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करने और कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में अधिवेशन पूर्ण होने से पहले जांच कर योग्य कार्रवाई किया है.
विरोधी पक्ष नेता प्रवीण दरेकर, विधान परिषद सदस्य रामदास कदम, भाई जगताप, भाई गिरकर, निरंजन डावखरे आदि इस चर्चा में सहभागी थे.