ठाणे :2 मार्च:ठाणे में मेट्रो प्रकल्प के लिए पिलर की खुदाई के समय धक्का लगने से वागले इस्टेट इंडस्ट्रियल क्षेत्र को पानी सप्लाई करने वाली एमआयडीसी पाइप लाइन अचानक फूट गई. जिसके कारण पानी का फौव्वारा काफी ऊंचाई तक जा रहता. इस दौरान लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. ठाणे में वर्तमान समय में मेट्रो चार परियोजना का काम तेजी गति से चल रहा है. इस काम के लिए आवश्यक पिलर की खुदाई करते समय सोमवार की शाम माजिवाड़ा ब्रिज के पास ज्युपिटर हॉस्पिटल के समीप हरदास नगर घोडबंदर रोड, कापूरबावडी परिसर में एमआयडीसी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई. इस पाइप लाइन के फूटने से करीब 40 से 50 फुट की ऊंचाई तक पानी के फौवारे उड़ रहे थे. इससे एमआयडीसी का लाखों लीटर पानी बर्बाद हो गया. हालांकि ठाणे करों ने जरूर ऊँचे उठ रहे फौव्वारों का मजा लेते नजर आए . बहरहाल, पाइप लाइन के फूटने का पता चलते ही कापूरबावडी पुलिस, ठाणे मनपा जलापूर्ति विभाग, मनपा आपदा प्रबंधन विभाग की टीम मौके पर पहुँच गई थी. वहीँ जलापूर्ति विभाग ने पानी की पाइप लाइन को मरम्मत करने का काम शुरू कर दिया था. मनपा आपदा प्रबंधन विभाग के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि इस पाइप लाइन से ठाणे वागले इस्टेट को पानी सप्लाई की जाती थी. इसके क्षतिग्रत होने से वागले इंडस्ट्रियल क्षेत्र के करीब 600 से 650 ग्राहकों को पानी की कमी का सामना करना पड़ेगा.