पथिक संवाददाता
ठाणे-2 मार्च:ठाणे और पालघर जिले का सबसे धनी बैंक के रूप में पहचान बना चुकी ठाणे जिला मध्यवर्ती बैंक का चुनाव 30 मार्च को होने वाला है। ऐसे में इस बैंक पर अपना कब्जा जमाने के लिए शिवसेना-राकां और कांग्रेस एक मंच पर एकत्रित होकर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हैं। यह जानकारी नगर विकास मंत्री तथा पालक मंत्री एकनाथ शिंदे और राकां नेता व गृह निर्माण मंत्री डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने दी। ठाणे के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दोनों नेताओं के साथ ही कांग्रेस के ठाणे व पालघर जिला प्रभारी राजेश शर्मा मौजूद थे। इसके पूर्व तीनों दलों का एक संयुक्त बैठक भी आयोजित किया गया था। इस दौरान उपरोक्त नेताओं ने कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को संबोधित किया और चुनाव में एकत्रित होकर महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशियों के लिए जिताने की अपील की। इस मौके पर चुनाव की जिम्मेदारी राकां के वरिष्ठ नेता आर.सी. पाटिल और शिवसेना के कल्याण जिला प्रमुख गोपाल लांडगे को सौंपा गया। जबकि समन्वय की जिम्मेदारी राकां के ठाणे अध्यक्ष आनंद परांजपे को दी गई है। एकनाथ शिंदे ने कहा कि शिवसेना ने पिछले अन्य चुनाव को इतनी गंभीरता से नहीं लिया था लेकिन अब यह प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है और अब महाविकास आघाडी एक साथ चुनाव लड़ रही है। उम्मीदवार तय करने से लेकर प्रचार तक सभी काम तीनों दलों के एक साथ मिलकर करेंगे। वहीं राकां विधायक डॉ. जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि, टीडीसी का चुनाव लड़ने के साथ जीतने का संकल्प भी तीनों दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया है इसके लिए तीनों दल एकत्रित हुए है। ऐसे में यदि तीनों दलों के कार्यकर्ताओं ने दिल से मन बना लिया कि यह चुनाव जितना है तो कोई भी हरा नहीं सकता, लेकिन इसके लिए एक होकर मेहनत करने की आवश्यकता है। आव्हाड ने कहा कि ठाणे जिले में महाविकास आघाडी के सर्वाधिक नगरसेवक हैं इसलिए चुनाव जीतना आसान हैं। इस मौके पर विधायक रवींद्र फाटक, विधायक शांताराम मोरे, विधायक जगन्नाथ शिंदे, ज्योति कलानी, राष्ट्रवादी के ठाणे शहराध्यक्ष तथा ठाणे- पालघर समन्वयक आनंद परांजपे, महापौर नरेश म्हस्के, जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुभाष पवार, शिवसेना के प्रकाश पाटिल, ठाणे कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत चव्हाण, नगरसेवक हणमंत जगदाले, बाबाजी पाटिल, दशरथ तिवरे आदि उपस्थित थे। 21 जगहों के लिए कराया जाएगा चुनावठाणे जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक के कुल 21 जगहों के लिए 30 मार्च को चुनाव कराया जाने वाला हैं। इसके लिए 26 से 4 मार्च के बीच नामांकन फार्म का वितरण और नामांकन स्वीकार किया जाएगा। जबकि 5 मार्च को फार्मों की छंटनी और 21 मार्च को नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। 30 मार्च को मतदान और 31 मार्च को मतों की गिनती की जाएगी और इसी दिन परिणाम घोषित किया जाएगा।