मुंबई,27फ़रवरी , पूजा चव्हाण की संदिग्ध मौत के मामले में आवाज़ बुलंद करनेवाली भाजपा नेता चित्रा बाघ का मॉर्फ फोटो के जरिये सरकार द्वारा बदनाम करने का आरोप जहाँ पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने लगाया है वहीं चित्रा बाघ का कहना है कि पूजा चव्हाण के फ़ोन पर संजय राठोड के फोन से 45 मिस काल दर्ज़ हुए हैं, ,सवाल उठता है कि इतना फोन क्यों किया गया? इसकी भी जाँच होनी चाहिये। वहीं दूसरी तरफ पूजा चव्हाण मामले में भाजपा प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष उमा खापरे ने राज्य सरकार से सवाल पूछा है कि पूजा चव्हाण की संदिग्ध मौत की जाँच सरकार करेगी या नहीं। उमा खापरे ने शुक्रवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार परिषद् किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष माधव भंडारी, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत पाटिल , ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष योगेश टिलेकर मौजूद थे। खापरे ने बताया कि पूजा की मौत की जांच तत्परता से नहीं की गयी और तब तक संजय राठोड का मंत्री पद से इस्तीफ़ा नहीं लिया गया तो 27 फरवरी को महिला मोर्चा द्वारा राज्य भर में चक्का जाम आंदोलन किया जायेगा। खापरे ने कहा कि शरद पवार के मार्गदर्शन में चलाई जा रही सरकार के दौरान एक युवती की मौत को इतना असंवेदनशील तरीके से देखा जा रहा है इसका खेद है। पूजा चव्हाण मौत मामले में जो – जो प्रमाण सामने आये हैं उससे लगता है कि इस मामले से राठोड का संबंध है, लेकिन मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की तरफ से राठोड को संरक्षण दिया जा रहा है यह दिख रहा है। मुख्यमंत्री तत्परता से राठोड का इस्तीफ़ा लें। राठोड इस्तीफ़ा नहीं देते तो उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें। राठोड का इस्तीफ़ा नहीं लिया जाता तब तक हम आंदोलन को जारी रखेंगें । खापरे ने आगे कहा कि केवल सत्ता धारी पार्टी का नेता एवं मंत्री होने से उनको बचाया जा रहा है। पूजा की संदिग्ध मौत के समय उसके साथ मौजूद दो लोग कहाँ गए उसकी जाँच करने की ज़रुरत भी पुलिस को नहीं महसूस हो रही है यह चौंकाने वाला है। पूजा की मौत की जांच वानवडी पुलिस से लेकर उच्च पदस्थ अधिकारियों द्वारा की जाये। इस मामले पर भाजपा ओबीसी एवं युवा प्रदेश इकाइयां अलग से आंदोलन करेंगीं यह जानकारी भी दी गयी ।
पूजा चव्हाण की संदिग्ध मौत की जाँच जान बूझकर अटका रही है सरकार – भाजपा
previous post