Home Uncategorized सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

by zadmin
सिद्धिविनायक मंदिर दर्शन को ऑनलाइन पंजीकरण जरूरी

मुंबई,27 फरवरी ;महाराष्ट्र के मुंबई और अन्य भागों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के मद्देनजर एक मार्च से सिद्धिविनायक मंदिर में भगवान गणेश के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। मंदिर न्यास की मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रियंका छपवले ने बताया कि अगले महीने से ऑनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही दर्शन की अनुमति दी जाएगी प्रत्येक घंटे केवल 100 श्रद्धालुओं को ही पहले से बुक क्यूआर कोड के साथ सुबह 7 से रात 9 बजे के बीच दर्शन के लिए जाने की अनुमति होगी।’ अभी दर्शन के लिए पंजीकरण नहीं कराने वालों को मौके पर क्यूआर कोड दिए जाते हैं जिससे वे मंदिर में दाखिल हो पाते हैं। एक मार्च से व्यवस्था को पूरी तरह रोकने का फैसला किया है। पंजीकरण न कराने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’

You may also like

Leave a Comment