गोडसे भक्त के पार्टी प्रवेश से कांग्रेस में घमासान भोपाल,26 फरवरी: हिंदू महासभा के नेता बाबूलाल चौरसिया की कांग्रेस में एंट्री ने पार्टी में गहरा असंतोष फैला दिया है. अंदरूनी खलबली के साथ कुछ नेता मुखर होकर विरोध भी जता रहे हैं. पहले मानक अग्रवाल और फिर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ने बाबूलाल को पार्टी में शामिल करने के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. सोशल मीडिया के ज़रिए नाराज़गी जता चुके अरुण यादव ने अब सीधे प्रेस रिलीज जारी कर पार्टी के बड़े नेताओं की खामोशी पर सवाल उठाए हैं.उन्होंने बाबूलाल चौरसिया के कांग्रेस में प्रवेश पर सीधे-सीधे कमलनाथ पर उंगली उठायी है. उन्होंने लिखा’ अपनी ही सरकार में कमलनाथ ने इन्हीं बाबूलाल चौरसिया और उनके सहयोगियों का ग्वालियर में गोडसे का मंदिर बनाने और पूजा करने के विरोध में एफआईआर दर्ज कराने का निर्देश दिया था
गोडसे भक्त के पार्टी प्रवेश से कांग्रेस में घमासान
previous post