Home Uncategorized मुंबई में कोरोना हजार के पार

मुंबई में कोरोना हजार के पार

by zadmin

मुंबई,25 फ़रवरी”: महाराष्ट्र में कोरोना ने फिर कोहराम मचाना शुरू कर दिया है. बुधवार को नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8,807 तक पहुंच गई. कोरोना के इस विस्फोटक रूप को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बुधवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक में मंत्रियों के साथ इस पर गंभीर चर्चा की. इसी तरह मुख्यमंत्री के आदेश के बाद राज्य के सभी जिलाधिकारी भी पूरी तरह से हरकत में आ गए. राज्य के ज्यादातर जिलों में किसी ना किसी तरह के प्रतिबंध या कर्फ्यू या लॉकडाउन घोषित किया जा चुका है.

महाराष्ट्र में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसदी था. उसमें भी गिरावट आ गई है. मंगलवार को नए कोरोना केस 6218 थे, सोमवार को 5210 नए केस सामने आए थे, लेकिन बुधवार को तो रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो गई. 8,807 नए केस के सामने आने से ना सिर्फ राज्य भर में बल्कि देश भर में इसकी चिंता और चर्चा है.

मुंबई में भी स्थिति हाथ से निकलती हुई नजर आ रही है. बुधवार को 1167 नए केस सामने आए. दो दिनों से लगातार कोरोना के नए केस में कमी आ रही थी. इससे एक उम्मीद बंधी थी. मंगलवार को मुंबई में 643 केस सामने आए थे, लेकिन बुधवार को अचानक इससे 550 ज्यादा केस सामने आ गए.

जानकारी के मुताबिक  बढ़ाते संक्रमण को लेकर राज्य सरकार सहित महानगरपालिका सतर्क हो गयी है. कोरोना की नई लहर  से निपटने के लिए अस्पतालों को फिर से ठीक किया जा रहा है.इस बीच महानगरपालिका ने  मैदानों और गार्डनों को बंद करने की घोषणा कर दी है. कल शाम से दक्षिण मुंबई स्थित ओवल मैदान को बंद कर दिया गया. 

इस बीच  कैबिनेट मंत्री असलम शेख ने लॉकडाउन की आशंका जताते हुए कहा कि लोग कोरोना नियमों का सही तरह से पालन नहीं कर रहे हैं. 50 लोगों को कार्यक्रम में बुलाने की अनुमति लेते हैं और 200 लोगों को बुला लेते हैं. ऐसे में लॉकडाउन के अलावा और कोई विकल्प नहीं रह जाएगा. हालांकि राहत की बात यह है कि मंगलवार को भी मुंबई में नए केस सिर्फ 643 सामने आए. यानी लगातार तीसरे दिन नए केस आने की संख्या में कमी दिखाई दी है.

कोरोना से भिड़ने की योजना के तहत  सरकार  ने अपने दफ्तरों में आनेवाले कर्मचारियों की आवाजाही को नियंत्रित कर दिया है. इसी तरह पुलिस प्रशंसन भी पालियों में काम करने की योजना बना चुका है. 

You may also like

Leave a Comment