Home खेलक्रिकेट आईपीएल की 8 टीमों ने रखे 133 खिलाड़ी और 52 की हुई छुट्टी

आईपीएल की 8 टीमों ने रखे 133 खिलाड़ी और 52 की हुई छुट्टी

by zadmin

पथिक संवाददाता

मुंबई,22 जनवरी: इंडियन प्रीमियर लीग की सभी 8 फ्रेंचाइजी ने 2021 में होने वाली लीग से पहले अपनी टीमों की तस्वीर लगभग साफ कर दी है. इन सभी टीमों ने 20 जनवरी को उन खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी, जिन्हें वे आईपीएल 2021 में रख कर रही हैं, यानी जिनसे वे अपना करार आगे बढ़ा रही हैं. इसके साथ ही उन खिलाड़ियों की लिस्ट भी बन गई है, जिनका करार खत्म हो गया है. जिन खिलाड़ियों को 8 फ्रेंचाइजी ने नहींरखा है, वे अब फरवरी में होने वाली नीलामी में शामिल हो सकेंगे.

आईपीएल 2021 की नीलामी से पहले 8 टीमों की तस्वीर लगभग साफ हो गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने सबसे अधिक 21 खिलाड़ियों को रखा है. रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर ने सबसे कम खिलाड़ियों पर भरोसा जताया है. उसने 2020 में टीम में शामिल 12 खिलाड़ी को ही 2021 में मौका देने का निर्णय लिया है. दिल्ली कैपिटल्स ने 19 और चेन्नई सुपरकिंग्स ने 18 खिलाड़ियों को फिर से रखा है. मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स ने 17-17 खिलाड़ियों से अपना करार बरकरार रखा है. किंग्स इलेवन पंजाब ने 16 और कोलकाता नाइटराइडर्स ने 13 खिलाड़ियों के साथ अपना करार आगे बढ़ाया है.

You may also like

Leave a Comment