नई दिल्ली, 22 जनवरी:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण के दूसरे चरण में कोरोना वैक्सीन लगवा सकते हैं। सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री के साथ मंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक आदि भी वैक्सीन लगवाएंगे।देश में अभी कोरोना टीकाकरण का पहला चरण चल रहा है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मियों के साथ ही फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है। इस चरण में लोगों में वैक्सीन को लेकर ज्यादा उत्साह नहीं दिख रहा है। इसके लिए अफवाहों और कुछ नेताओं के बयानों को भी जिम्मेदार माना जा रहा है। इसलिए प्रधानमंत्री मोदी के वैक्सीन लगाने की पहल को लोगों में विश्वास जगाने की कवायद माना जा रहा है। दूसरे चरण को लेकर प्रधानमंत्री कह चुके हैं कि इसमें 50 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। हालांकि अभी यह तय नहीं है कि दूसरा चरण कब शुरू होगा।
इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना टीकों के सुरक्षित और प्रभावी होने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि टीका लगवाने से लोग संक्रमण से अपना बचाव कर सकेंगे और कुछ समय में यह महामारी जड़ से खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा, ‘विडंबना है कि दूसरे देश हमसे टीके मांग रहे हैं, वहीं हमारे देश में ऐसा वर्ग है जो संकीर्ण राजनीतिक फायदों के लिए गलत जानकारी फैलाकर संदेह पैदा कर रहा है।’