Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य लाडली बहन योजना – नवंबर की रकम भी 10अक्टूबर तक

लाडली बहन योजना – नवंबर की रकम भी 10अक्टूबर तक

by zadmin

लाडली बहन योजना –  नवंबर की रकम भी 10अक्टूबर तक 

संजीव शुक्ल 

मुंबई@nirbhaypathik: महाराष्ट्र सरकार राज्य की जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक मदद देने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना शुरू की है। इस योजना के तहत अक्टूबर और नवंबर इन दोनों  महीने की रकम एक साथ10अक्टूबर तक मिल जाएगी। जिससे महिलाओं की दिवाली बढ़िया जाएगी। दोनों महीने की रकम एक साथ देने की घोषणा उपमुख्यमंत्री एवं  वित्त मंत्री अजित पवार ने बीड जिले के परली में आयोजित सभा में  मंगलवार को  की। लाडली बहन की योजना का 3 हजार रुपये दिए हैं। अब सितंबर महीने के 1500 रुपये मिले हैं।  मैं तुम्हें बताता हूँ कि अक्टूबर और नवंबर महीने के पैसे 10अक्टूबर के पहले बहनों के खाते में जानेवाली हैं। यह वचन मैं तुमको दे रहा हूँ।  बहनों कोई चिंता मत करो ऐसा अजित पवार ने कहा। लाडली बहन योजना का पैसा तुम्हारे खाते में जमा करनेवाला हूँ।  मैंने अदिति तटकरे से बात की उन्होंने कहा इतना हजार करोड़ लगेगा।  जो पैसे लगेगा उसका प्रावधान करेंगें यह भी वित्तमंत्री   पवार ने कहा । इस योजना की घोषणा बजट में किया गया था।  इस योजना के अनुसार जुलाई महीने से आवेदन जमा करने की शुरुआत की गयी थी।  जुलाई महीने में अर्ज दाखिल करने वाली महिलाओं को १७ अगस्त को दो महीने की रकम  खाते में जमा की गयी थी।  अगस्त महीने में जिन महिलाओं ने आवेदन किया था उनको ३१ अगस्त को तीन हजार रुपये दिए गए।  सितंबर महीने  आवेदन करनेवाली महिलाओं को भी 29 सितंबर को पैसे दिए गए। अभी तक तीन महीने के पैसे  महिलाओं के खाते में जमा किये गए।  उपमुख्यमंत्री  अजित पवार द्वारा घोषित किये अनुसार मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना में आवेदन  करनेवाली महिलाओं को अक्टूबर और नवंबर महीने का 3 हजार रुपये 10 अक्टूबर तक मिलेगा। 

You may also like

Leave a Comment