केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह की उपस्थिति में सांसद पीयूष गोयल ने की मुंबई में दो कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की घोषणा
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik : उत्तर मुंबई के कांदिवली व बोरीवली में दो कौशल विकास केंद्रों की स्थापना की जाएगी. यह घोषणा शुक्रवार को केंद्रीय कौशल विकास मंत्री जयंत सिंह की उपस्थिति में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री सांसद पीयूष गोयल ने की. केंद्रीय वाणिज्य मंत्री व स्थानीय सांसद पीयूष गोयल ने कल्पतरु टॉवर, कांदिवली पूर्व में एक महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय कौशल विकास मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जयंत सिंह की उपस्थिति में कांदिवली पूर्व और बोरीवली पश्चिम में दो कौशल विकास केंद्रों के निर्माण के बारे में जानकारी दी। श्री गोयल ने कहा कि,1 लाख वर्ग फुट के विस्तार में बनने वाले कौशल विकास केंद्र में मुंबई के हजारों युवक-युवतियां विभिन्न क्षेत्रों में विशेषज्ञ बनेंगे और इस कौशल विकास केंद्र के माध्यम से नौकरी से जुड़ेंगे।” इस केंद्र के माध्यम से लाखों युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।अर्न एंड लर्न इस कौशल विकास केंद्र की एक विशेषता होगी।इस मौके पर मुंबई के पालक मंत्री वि.मंगल प्रभात लोढ़ा, पूर्व सांसद गोपाल शेट्टी, वि.अतुल भातखलकर, वि. प्रवीण दरेकर,वि.सुनील राणे, वि.प्रकाश सुर्वे भी मौजूद थे।कौशल विकास केंद्र के निर्माण के लिए मनपा के अतिरिक्त आयुक्त बांगर, उपायुक्त भाग्यश्री कापसे जिला अध्यक्ष गणेश खणकर , महासचिव बाबा सिंह, दिलीप पंडित, निखिल व्यास, कांदिवली पूर्व अध्यक्ष अप्पा बेलवलकर और इस विभाग के विशेषज्ञ उपस्थित थे।