राज्य की अर्थव्यवस्था में 7. 6 फीसदी की वृद्धि अपेक्षित
विशेष संवाददाता
मुंबई, 28 जून:,@nirbhaypathik:महाराष्ट्र का आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट विधानमंडल सत्र के पहले दिन गुरुवार को वित्त मंत्री अजित पवार ने सदन में पेश किया। दूसरे पूर्व अनुमान के अनुसार सन 2023 -24 में देश की अर्थव्यवस्था में 7 . 6 फीसदी की वृद्धि तथा पूर्व अनुमान के अनुसार राज्य अर्थव्यवस्था में भी 7.6 फीसदी की वृद्धि अपेक्षित है। साल 2023 -24 में राज्य का ‘ कृषि एवं संलग्न कार्य ‘ क्षेत्र में 1. 9 फीसदी की वृद्धि , उद्योग क्षेत्र में 7. 6 फीसदी की वृद्धि एवं ‘ सेवा ‘ क्षेत्र में 8. 8 फीसदी वृद्धि अपेक्षित है। पूर्व अनुमान के अनुसार साल 2023 -24 में सांकेतिक ( नॉमिनल ) (चालू दर के अनुसार ) स्थूल राज्य उत्पादन 40 ,44 ,251 करोड़ रुपये अपेक्षित है एवं वास्तविक ( रियल ) साल 2011 -12 की स्थिर दर के अनुसार ) स्थूल राज्य उत्पादन 24 , 10 ,898 करोड़ रुपये अपेक्षित है। पहले सुधारित अंदाज़ के मुताबिक साल 2022 -23 का सांकेतिक स्थूल राज्य उत्पादन 36 , 45 ,884 करोड़ था , जबकि साल 2021 -22 में वह 20 ,47 891 करोड़ था। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश करने के बाद शुक्रवार को वित्त मंत्री अजित पवार राज्य का अतिरिक्त बजट पेश करेंगे।