सरकार के खिलाफ विधान भवन में विरोध प्रदर्शन
विशेष संवाददाता
मुंबई,28 जून:@nirbhaypathik: महाराष्ट्र विधानमंडल का मानसून सत्र गुरुवार को शुरू हो गया। सत्र सुबह 11 बजे शुरू होने के पहले कांग्रेस , शिवसेना (उबाठा ) इन विपक्षी पार्टियों के सदस्यों ने विधान भवन की सीढ़ियों पर फलक लेकर राज्य सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के सदस्य एवं विधान सभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता अंबादास दानवे के नेतृत्व में किये गए इस विरोध प्रदर्शन में ‘कमीशन खोर ‘ सरकार, चोर सरकार के नारे लगाए गए । विपक्ष के सदस्यों ने किसानों का बिजली बिल माफ़ करने , किसानों का कर्ज माफ़ करने के आशय का फलक लेकर खड़े थे और नारे बाजी कर रहे थे। उनका कहना था किसानों को न्याय मिलना चाहिए। विपक्ष का कहना था कि किसान उपासी, सरकार तुपासी। विरोध प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी का शोर परिसर में गूंज रहा था। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के सदस्य एवं पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण भी शामिल थे।