Home मुंबई-अन्यपश्चिम उपनगर दहिसर में रक्तदान शिविर 186 निरंकारियों ने लिया भाग

दहिसर में रक्तदान शिविर 186 निरंकारियों ने लिया भाग

by zadmin

दहिसर में रक्तदान शिविर 186 निरंकारियों ने लिया भाग

पथिक संवाददाता 
 मुंबई,28मई:@nirbhaypathik माता सुदीक्षाजी महाराज की मानव सेवा की सीख को अपनाते हुए 26 मई को दहिसर में 186 निरंकारी भक्तों ने बड़े उत्साह के साथ रक्तदान किया. संत निरंकारी मिशन की सामाजिक शाखा संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में दहिसर पूर्व के घरटन पाडा स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में आयोजित रक्तदान शिविर में संत निरंकारी रक्त पेढ़ी ने रक्त संकलन किया. संत निरंकारी मिशन द्वारा मुंबई महानगर प्रदेश में लगातार रक्तदान शिविरों की श्रृंखला चलाई जा रही है, जिससे गर्मी के दिनों में
रक्त की कमी को दूर करने में बड़ी राहत मिल रही है. रक्तदान शिविर का उद्घाटन मंडल के भायंदर विभाग के सेक्टर संयोजक हिम्मत भाई के हांथों किया गया. इस दौरान मंडल के अनेक प्रबंधक गण व सेवादल अधिकारी उपस्थित थे.  दहिसर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक राम पोटे एवं सामाजिक कार्यकर्ता रामा विश्वकर्मा ने शिविर को शिष्टाचार भेंट करते हुए मिशन के कार्यों की प्रशंसा की. संत निरंकारी मंडल के स्थानीय मुखी घनश्याम विश्वकर्मा की देखरेख में स्वयंसेवकों के सहयोग से शिविर का सफल आयोजन किया गया. 

You may also like

Leave a Comment