लोकतंत्र सेनानी स्वदेश जोशी का पूर्व नगरसेविका आशा मराठे ने किया सम्मान
मुंबई (@nirbhaypathik):आपातकाल तो बीत गया लेकिन उसकी यादें अब भी ताज़ा हैं. आपातकाल में चेंबूर के ही स्वदेश जोशी को गिरफ्तार कर 19 माह जेल में डाला गया था. तब वे भारतीय जनसंघ के युवा कार्यकर्ता थे. चेंबूर के शेल कॉलोनी के निवासी स्वदेश राजेश जोशी भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक हैं. उन्हें आपातकाल लगने के बाद 26 जून 1975 को आंतरिक सुरक्षा कानून (मिसा)के अंतर्गत गिरफ्तार कर पहले आर्थर रोड जेल,फिर ठाणे और अलीबाग जेल में कैद कर रखा गया था. लगभग 19 माह के बाद देश से आपातकाल उठा तब उन्हें अलीबाग जेल से रिहा किया गया. उन्होंने देश की दूसरी स्वतंत्रता की लड़ाई के लिए 19 माह जेल में बिताया. देश भर में लाखों स्वयंसेवकों को तब आपातकाल में जेल में ठूंस दिया गया था. श्री जोशी 21 मार्च 1977 को जेल से रिहा हुए थे. 21 मार्च आपातकाल मुक्ति दिवस को वे आज भी याद करते हैं. हाल ही में वह बीमार पड़ गए थे। वह स्वस्थ होकर अस्पताल से लौटे हैं. लोकतंत्र रक्षक सेनानी श्री जोशी जी को उनके निवास स्थान पर दक्षिण मध्य मुंबई जिला भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष और पूर्व नगर सेविका आशा सुभाष मराठे ने उनका कुशलक्षेम पूछा । इस मुलाक़ात में श्रीमराठे दंपति ने स्वदेश राजेश जोशी और उनकी पत्नी निधि जोशी को शाल और गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया. ।
फोटो:कपिल देव खरवार