Home मुंबई-अन्य अजित पवार-नवाब मलिक मुलाक़ात से राजनीति में हलचल

अजित पवार-नवाब मलिक मुलाक़ात से राजनीति में हलचल

by zadmin

अजित पवार और नवाब मलिक मिले देवगिरि बंगले पर 

नवीन कुमार

मुंबई, @nirbhaypathik। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी विधायक नवाब मलिक की मुलाकात मंगलवार को देवगिरि बंगले पर हुई। इस मुलाकात से राजनीतिक गलियारे में सरगर्मी बढ़ गई है। क्योंकि, नागपुर में विधानसभा के शीतकालीन अधिवेशन के दौरान सदन में मलिक ने हिस्सा लिया तो भाजपा के नेता और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अजित को पत्र लिखकर नाराजगी जताई और अजित से साफ-साफ कहा कि मलिक भाजपा गठबंधन में शामिल नहीं हो सकते। फडणवीस ने वजह बताते हुए पत्र में लिखा कि मलिक पर गंभीर आरोप हैं। गौरतलब है कि मलिक इस स्वास्थ्य के आधार पर जमानत पर हैं। सूत्रों का कहना है कि अजित लोकसभा की सीटों के बंटवारे पर भाजपा नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित से चर्चा करने के लिए दिल्ली जाने वाले हैं। इसके साथ ही वह मलिक को लेकर फडणवीस के विरोध पर भी चर्चा करने वाले हैं। इसी सिलसिले में अजित और मलिक की मुलाकात हुई है। अपने चाचा शरद पवार से बगावत करके एनसीपी से अलग होकर अपना गुट बनाकर राज्य की भाजपानीत सरकार में शामिल होने वाले अजित चाहते हैं कि मलिक उनके गुट में रहें ताकि उनके गुट की ताकत शरद पवार गुट से ज्यादा मजबूत हो। नागपुर अधिवेशन के दौरान भी अजित ने फडणवीस के विरोध पर तीखी प्रतिक्रिया न देते हुए मलिक के प्रति सकारात्मक रूख जाहिर किया था।अजित गुट के एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने मीडिया से बात करते हुए अजित और मलिक के मुलाकात की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मलिक अपने विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं को लेकर अजित से बात करने के लिए देवगिरि बंगले पर आए। तटकरे ने यह भी कहा कि लोकसभा की सीटों के बंटवारे को लेकर भी पार्टी के नेताओं के साथ अजित ने चर्चा की है। तटकरे ने यह भी बताया कि 6 जनवरी को पार्टी का मुंबई सम्मेलन होने वाला है, उस पर भी इस बैठक में चर्चा हुई। 

You may also like

Leave a Comment