खार पूर्व संक्रमण शिविरों में नागरिकों को हो रही असुविधाओं को दूर करें
-मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
मुंबई @nirbhaypathik: विलेपार्ले प्रेमनगर में झोपडपट्टी पुनर्वसन के स्थल पर हो रहे अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और उसके लिए जिम्मेदार संबंधित लोगों पर तुरंत कड़ी कार्रवाई के निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने यहाँ के पुनर्विकास के कामों को गति देने के निर्देश गृहनिर्माण विभाग को दिए. मुंबई में किसी भी स्थिति में नए सिरे से झुग्गीझोपड़ियाँ काऔर अनधिकृत निर्माणकार्य न हो, इसलिए पालिका और पुलिस प्रशासन सतर्क रहकर समन्वय से कारवाई करें . मुख्यमंत्री ने कहा कि आम लोगों को, गरीब नागिरकों को मकान मिलें, इसके लिए हमने निर्णय लिए है, जिसमें अगर डेवलपर्स बेवजह बाधा डाल रहें तो नियमों के तहत तुरंत ही उन पर कार्रवाई करने ने निर्देश भी उन्होंने इस दौरान दिए.
विलेपार्ले प्रेमनगर स्थित झोपडपट्टी पुनर्वसन परियोजना और सांताक्रूझ खार पूर्व स्थित शिवालिक व्हेंचर्स की परियोजना के संदर्भ में आज सह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री बोल रहे थे. इस दौरान पूर्व मंत्री रामदास कदम, कुणाल सरमळकर, प्रेमनगर सहकारी गृहनिर्माण संस्था के कृष्णा कदम व अन्य प्रतिनिधि, पुलिस आयुक्त विवेक फणसाळकर, गृहनिर्माण अतिरिक्त मुख्य सचिव वल्सा नायर सिंह, झोपडपट्टी पुनर्वसन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश लोखंडे, बृहन्मुंबई महानगरपालिका के अधिकारी उपस्थित थे.
प्रेमनगर एसआरए सहकारी गृहनिर्माण संस्था का पुनर्विकास जल्द करने की दृष्टि से गृहनिर्माण विभाग और झोपडपट्टी पुनर्विकास प्राधिकरण की ओर से योग्य वह कदम उठाएं जाएं. साथ ही यहाँ से निष्कासित किये गए 1407 में से 850 झोपड़ीधारकों को पिछलें आठ साल से किराया नहीं मिला है. यह किराया 61 करोड़ है और नए से निश्चित होनेवाले डेवलपर्स की ओर से यह बकाया और अगला किराया नियमों के अनुसार मिलना चाहिए, इस तरह की सूचना भी मुख्यमंत्री ने संबंधितों को दी. बकाया (थकीत) किराया नहीं मिलने की समस्या पर उच्च न्यायालय में याचिका पर सुनवाई प्रलंबित है. कुछ लोग यहाँ के झोपडीधारकों की दिशाभूल कर रहे है और उनकी ओर से पैसे भी लेने की शिकायतें है, जिस पर पुलिस ने आर्थिक अपराध शाखा के जरिये तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए है.
खार पूर्व में संक्रमण शिविर की समस्याओं का निराकरण किया जाए
सांताक्रूझ खार पूर्व में गोळीबार परिसर में शिवालिक व्हेंचर्स के जरिये पुनर्विकास का काम किया जा रहा है. यहाँ के संक्रमण शिविरों में रहनेवाले झोपडीधारकों की असुविधाओं को दूर कर उनकी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने झोपडपट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण को दिए है. यहाँ के निष्कासित किये गए 7500 झोपडीधारकों को नियमों के अनुसार बकाया और वर्तमान किराया मिल सकें, इस ओर ध्यान देने की सूचना भी उन्होंने इस दौरान दी.