Home मुंबई-अन्य एस आर के फ्लैट पांच साल में बेंचे जाने पर पेश होगा प्रस्ताव – गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे

एस आर के फ्लैट पांच साल में बेंचे जाने पर पेश होगा प्रस्ताव – गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे

by zadmin

एस आर के फ्लैट पांच साल में बेंचे जाने पर पेश होगा प्रस्ताव  – गृहनिर्माण मंत्री अतुल सावे 

विशेष संवाददाता 

नागपुर ,@nirbhaypathik:  एस आर ए ( झोपड़पट्टी प्राधिकरण ) के जरिये जिन झोपड़ाधारकों को मुफ्त में फ्लैट मिले हैं उसका किसी भी तरह से हस्तांतरण करने से १० साल तक मनाही  है।  इस अवधि को घटाकर सात साल करने के प्रस्ताव को को मंत्रिमंडल ने मंजूरी दी है। इस बारे में अवधि को पांच साल करने की मांग जन प्रतिनिधियों द्वारा की गयी है. इस मांग पर कानूनी सलाह लेकर मंत्रिमंडल की बैठक में प्रस्ताव पेश किया जायेगा। यह जानकारी गृह निर्माण मंत्री अतुल सावे ने विधानसभा में शुक्रवार को दी।  सदस्य सुनील प्रभु ने इस बारे में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाया था।  इस बारे में चर्चा में सदस्य योगेश सागर , राम कदम , रविंद्र वायकर , वर्षा गायकवाड़ , डा  भारती  लवेकर ने भाग लिया.

एस आर ए की परियोजनाओं के बारे में उठाये गए विभिन्न मुद्दों का उत्तर देते हुए मंत्री सावे ने कहा कि  एसआरए की इमारतें स्तरीय हों इसके लिए वह विक्री के लिए उपलब्ध इमारतों के जैसे ही हो ऐसी शर्तें लगाई जाएंगी।  जो डेवलपर प्रोजेक्ट को पूरा नहीं कर रहा है या भाड़ा नहीं दे रहा होगा उसके बारे में बैठक लेकर निर्णय लिया जायेगा।  एसआरए के फ्लैट्स में रहनेवाले अवैध व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाई करने के बारे में  उच्च न्यायालय ने दिए हुए आदेश के तहत किये गए 86429  फ्लैट्स के सर्वेक्षण में 10983   फ्लैट्स में अवैध निवासी रहते हुए पाए गए हैं , जबकि उच्च न्यायालय के पूर्व सर्वेक्षण में 2581  अवैध  निवासी पाए गए हैं।  इन मामलों में निष्कासन की नोटिस दी गयी है। यह जानकारी भी मंत्री सावे ने दी।  

You may also like

Leave a Comment