Home मुंबई-अन्य विधान भवन में सुनील तटकरे व जयंत पाटिल की मुलाकात से अटकलें तेज 

विधान भवन में सुनील तटकरे व जयंत पाटिल की मुलाकात से अटकलें तेज 

by zadmin

नवीन कुमार

महाराष्ट्र विधान भवन में जयंत पाटील और सुनील तटकरे की मुलाकात राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब जयंत पाटील के शरद पवार का साथ छोड़ने की चर्चा हो रही है। दूसरी तरफ यह भी चर्चा है कि विभाजित एनसीपी को एक करने के लिए अंदरूनी प्रयास किए जा रहे हैं। इन चर्चाओं के बीच शुक्रवार को विधान भवन में जब जयंत पाटील और सुनील तटकरे मिले तो वे दोनों दिल खोलकर मिले। दोनों नेताओं ने बातचीत के दौरान ठहाके भी लगाए। जिस अंदाज में वे दोनों मिले उससे चर्चा को पंख लगना स्वाभाविक है।

जयंत पाटील शरद पवार के लाडले हैं और शरद पवार ने प्रदेश की कमान उनको ही सौंप रखी है। विधानसभा चुनाव में शरद पवार गुट को अच्छी सफलता नहीं मिली है। इसमें भतीजे अजित पवार ने बाजी मार ली है। राज्य के राजनीतिक घटनाक्रम कुछ इस तरह से बदल रहे हैं कि शरद पवार और अजित पवार को एक करने की संभावना को भी तैयार किया जा रहा है। सुनील तटकरे भी अजित पवार के लाडले हैं और सुनील तटकरे भी प्रदेश की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। इसलिए जब दोनों प्रदेश अध्यक्ष मिले तो अटकलों को पंख लग रहे हैं।

हालांकि, जयंत पाटील के बीजेपी में भी जाने की अटकलें तेज थी। विधानसभा में भी उन्होंने अपने क्षेत्रों की समस्याओं के साथ अपनी बात घुमाकर इस तरह से रखी कि यह संदेह बढ़ गया कि वह अजित पवार गुट की तरह ही शरद पवार को छोड़ने वाले हैं। जयंत पाटील ने अब तक ऐसी कोई बात भी नहीं कही है कि जिससे यह माना जाए कि उनके बारे में अटकलें गलत हैं। अब सुनील तटकरे के साथ जयंत पाटील की मुलाकात को भी एक पल की मुलाकात के तौर पर नहीं देखा जा रहा है। यह सच है कि राजनीति में कभी भी कुछ भी हो सकता है।

You may also like

Leave a Comment