उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने टेके थे घुटने-एकनाथ शिंदे
नवीन कुमार
मुंबई@nirbhaypathik:जांच एसेंसियों की कार्रवाई से बचने के लिए उद्धव ठाकरे ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने घुटने टेके थे। इस प्रकार का सनसनीखेज खलासा उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे @eknathshindeने मंगलवार को विधान परिषद में किया। दिल्ली में जाकर उन्होंने प्रधानमंत्री से खुद को बचाने की गुहार लगाई थी और महाराष्ट्र में युती की सरकार बनाने की बात ठाकरे ने कही थी, परंतु राज्य में लौटते ही उन्होंने पलटीमारी। इस प्रकार का जोरदार प्रहार उप मुख्यमंत्री शिंदे ने यूबीटी पर किया।
राज्य सरकार की ओर से उप मुख्यमंत्री शिंदे ने विधान परिषद में बयान दिया। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता के लिए यूबीटी ने छत्रपति शिवाजी महाराज के विचारों को छोड़ा व औरंगजेबी विचारधारा स्वीकारा और कांग्रेस के साथ गये। बालासाहेब ने जिस कांग्रेस से दूरी बनाये रखी उसके साथ ही सत्ता के लिए गठबंधन कर यूबीटी गया, इस प्रकार की टिप्पणी उप मुख्यमंत्री शिंदे ने की है। कांग्रेस के पास गिरवी रखा गया धनुष-बाण और शिवसेना पार्टी हमने ढाई साल पहले साहस कर छुड़ाई। औरंगजेब का विचार स्वीकारे जाने की वजह से यूबीटी को छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में बोलने का कोई अधिकार नहीं है, इन शब्दों में उप मुख्यमंत्री शिंदे ने यूबीटी गुट को दो टूक शब्दों में सुनाया। सत्ता और कुर्सी का कभी भी मोह हमने नहीं किया। कुर्सी दिलाने में मददगार रहे लोगों की मुश्किलें सुलझाने को हमेशा प्राथमिकता दी, इस प्रकार का बयान उप मुख्यमंत्री शिंदे ने दिया। महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल के दौरान देवेंद्र फडणवीस, गिरीश महाजन, आशिष शेलार और प्रवीण दरेकर को जेल में डालने की साजिश की गई थी। परंतु हमने मंत्रिपद को लात मारी और क्रांति कर महाविकास आघाडी सरकार का टांगा पलटी किया और महायुती की सरकार राज्य में लाई, इस प्रकार की जानकारी उप मुख्यमंत्री शिंदे ने सदन में दी।