लोकप्रिय मराठी ओटीटी पर अल्ट्रा झकास नया वेब सीरीज ‘राख ‘लेकर आ रहा है. यह वेब सीरीज महज एक अपराध कथा नहीं है, बल्कि यह सत्य और न्याय के लिए लड़ने वाले एक पुलिस अधिकारी की सच्चाई की तलाश और उसके निजी जीवन पर पड़ने वाले परिणामों की रोमांचक कहानी है। यह वेब सीरीज 21 मार्च को अल्ट्रा झकास पर रिलीज होगी।
इस वेब सीरीज का निर्देशन अनुभवी निर्देशक राजू देसाई और विशाल देसाई ने किया है, निर्माता सुशील कुमार अग्रवाल हैं । इसमें अजिंक्य राउत, गौरी नलावडे, रोहित कोकाटे, मिलिंद शिंदे, मिलिंद दास्ताने, चैतन्य देशपांडे, ऋतुराज शिंदे, नेहा बाम, विनायक चव्हाण और कृष्णा रघुवंशी जैसे दमदार कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। उनका अभिनय कौशल इस वेब सीरीज को और भी रोमांचक बना देगा।