नवीन कुमार
विपक्ष के नेता पद के लिए भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश
नवीन कुमार
मुंबई@nirbhaypathik:। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी की तरफ से शिवसेना (यूबीटी) के विधायक भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के पास की गई है। पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने विधानसभा अध्यक्ष नार्वेकर को पत्र लिखा है जिसमें विपक्ष के नेता के लिए भास्कर जाधव के नाम का प्रस्ताव है।
यूबीटी की बैठक में विधायकों ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे को विधानसभा में विपक्ष का नेता बनाए जाने का सर्वाधिकार दिया है। इसके बाद ही उद्धव ठाकरे ने पत्र के जरिए महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता पद के लिए भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से उनकी अनुशंसा को स्वीकार करने का अनुरोध किया गया है।
बीते दिन ही महाविकास आघाडी (एमवीए) के नेताओं की बैठक हुई थी। एमवीए में सबसे बड़ी पार्टी यूबीटी है। इसलिए उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना यूबीटी ने नेता विपक्ष की कुर्सी पर दावा ठोंका है। उद्धव गुट की तरफ से 25 नवंबर 2024 को विधानसभा सचिवालय को एक पत्र लिखकर विरोधी पक्ष नेता के संबंध में नियमन की मांग की गई थी। महाराष्ट्र में सरकार बने करीब तीन महीने हो गए हैं। शिवसेना यूबीटी ने मांग की है कि विधानसभा में नेता विपक्ष होना चाहिए। विपक्ष के नेता के रूप में भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश करने के बाद अब सबकी नजर विधानसभा अध्यक्ष के निर्णय पर टिकी है।