वेट लीज ऑपरेटर ने खड़े किये हाथ ,बेस्ट प्रभावित मार्गों पर 100 बसें चलाएगी
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik :हंसा ग्रुप द्वारा पश्चिम उपनगर में चलाई जा रही 280 वेट लीज बसों का परिचालन बंद किये जाने के बाद बेस्ट ने 100 सिंगल डेकर बसों को प्रभावित मार्गों पर चलाने का फैसला किया है. हंसा ग्रुप के साथ कल वार्ता विफल होने के बाद बुधवार को यह निर्णय लिया गया। बेस्ट ने अब वेट-लीज ऑपरेटर के साथ अनुबंध समाप्त करने का निर्णय लिया है।
बेस्ट ने प्रतिदिन 3-5 लाख से अधिक यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए एक आकस्मिक योजना तैयार की है, जो 14 अक्टूबर को हंसा ग्रुप द्वारा 280 वेट-लीज बसों को वापस लिए जाने से प्रभावित हैं।
सूत्रों ने बताया कि 12 मीटर लंबी सिंगल डेकर बसों सहित मौजूदा बेड़े की करीब 100 बसों को 30 से 35 मार्गों पर परिचालन में लाया गया है, ताकि प्रभावित यात्रियों को त्वरित सुविधा मिल सके.
बेस्ट के प्रवक्ता सुदास सावंत ने कहा,कि बैठक में वेट-लीज ठेकेदार ने अनुबंध को आगे बढ़ाने में असमर्थता दिखाई है। इसलिए अनुबंध को समाप्त करने के संबंध में कानूनी कार्यवाही जल्द ही शुरू की जाएगी।