राज्य में महायुति सरकार आएगी – फडणवीस
संजीव शुक्ल
मुंबई@nirbhaypathik:, भाजपा के शीर्ष नेता एवं महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को दादर में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक में उनका मार्गदर्शन किया और कहा कि सरकार के किये गए कार्यों के कारण लोग अपने साथ आये हैं। राज्य की ३ करोड़ से अधिक जनता सरकारी योजनाओं की लाभार्थी है। उनका वोट अपने को मिला तो राज्य में महायुति सरकार पुनः आएगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि अपने सभी विरोधी एक साथ आये हैं। वे जीतने के लिए कोई भी सांठगांठ करने को तैयार हैं इसलिए अति आत्मविश्वास में या कि भ्रम में मत रहो। उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने उद्धव ठाकरे पर शाब्दिक हमला बोलते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे जनाधार समाप्त हो गया है। उनके पास मराठी और हिन्दू वोटर नहीं रह गए हैं। उनकी जनसभा में हरे झंडे दिख रहे हैं। इसलिए अपनी सरकार आएगी ऐसी परिस्थिति है लेकिन अति आत्मविश्वास में विकेट नहीं गिरने दें। इस अवसर पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी मौजूद थे। केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने कार्यकर्ताओं मार्गदर्शन करते हुए भाजपा का इतिहास बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा में अपनी दो ही सीट थी उस समय भी अपना एक भी कार्यकर्ता अपनी पार्टी छोड़कर नहीं गया।अस्सी दशक में कार्यकर्ताओं को मालूम रहता था कि वे चुनाव हारने वाले हैं तो भी वह इसकी चिंता नहीं करते थे। हम राजनीति में महान भारत के निर्माण के लिए आये हैं। प्रधानमंत्री अथवा किसी पद के लिए नहीं। सरकार आती जाती रहती है , लोग पार्टी , नीति एवं विचार छोड़ते हैं। अपनी सरकार १० वर्ष चली लेकिन हमने विचार या नीति नहीं छोड़ी। उन्होंने भाजपा के मुख्य एजेंडे का उल्लेख करते हुए कहा कि कश्मीर अपना है यह जब भाजपा विपक्ष में थी तब भी बोलती थी तब अपनी सरकार आएगी ऐसा किसी को लगता था क्या ? लेकिन अपनी सरकार आयी और हमने धारा ३७० हटाई। अयोध्या में राम मंदिर बनेगा ऐसा किसी को नहीं लगता था लेकिन वहां भूमिपूजन ही नहीं बल्कि राम मंदिर भी बनाया गया ।