ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव भूमिगत मार्ग को गति दी जाएगी
विशेष संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik: ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव भूमिगत मार्ग के कार्य को गति दी जाएगी। इसके लिए एमएमआरडीए को बिना ब्याज दुय्यम कर्ज सहायता देने की मान्यता का निर्णय सोमवार को हुए मंत्रिमंडल की बैठक में निर्णय लिया गया। इस मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की। यह प्रोजेक्ट ९ हजार १५८ करोड़ रुपये का है। राज्य सरकार कर के लिए ६१४ करोड़ ४४ लाख रुपये , केंद्र के कर के पचास फीसदी रकम के लिए ३०७ करोड़ २२ लाख रुपये, भूसंपादन के लिए ४३३ करोड़ रुपये इस तरह कुल १ हजार ३५४ करोड़ ६६ लाख रुपये बिना ब्याज का दुय्यम कर्ज के तौर उपलब्ध करके देने के लिए मान्यता दी है। मंत्रिमंडल का एक अन्य निर्णय ठाणे सर्कुलर मेट्रो प्रकल्प को गति देने को है। इसके लिए १२ हजार २२० करोड़ के सुधारित ले आउट को सोमवार की मंत्रिमंडल की बैठक में मंजूरी दी गयी है इस मेट्रो रेल मार्ग की लंबाई २९ किलोमीटर है इसमें २० एलिवेटेड स्टेशन एवं दो भूमिगत स्टेशन होंगें।