आशीर्वाद का 55वाँ हिंदी महोत्सव एवं राजभाषा पुरस्कार समारोह संपन्न
मुंबई@nirbhaypathik:मुंबई की सामाजिक, साहित्यिक व सांस्कृतिक संस्था आशीर्वाद का 55वाँ हिंदी महोत्सव एवं 32वाँ राजभाषा पुरस्कार समारोह भारतीय प्रबंधन संस्थान मुंबई के संयुक्त तत्वावधान में 27 सितंबर,को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. नंदलाल पाठक, अभिनेता सुरेन्द्र पाल, आईआईएम मुंबई के निदेशक प्रो. मनोज कुमार तिवारी, मुंबई भाजपा के उपाध्यक्ष आचार्य पवन त्रिपाठी, आईआईएम की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ले.क. निशा सिंह, भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकारी निदेशक सलिल विश्वनाथ, भारत पेट्रोलियम के कार्यपालक निदेशक पुष्प कुमार नय्यर, आशीर्वाद के निदेशक डॉ. उमाकांत बाजपेयी, अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल, सह निदेशक सुश्री नीता बाजपेयी , नगरसेविका श्रीमती सुधा सिंह ने पुरस्कार वितरित किये।अतुल्य भारत पर परिचर्चा आयोजित हुई और शर्मिष्ठा बसु द्वारा संगीतमय प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पर राजभाषा हिंदी के उत्कृष्ट कार्यान्वयन के लिए मुंबई के विविध सरकारी कार्यालयों, संस्थानों, उपक्रमों, बैंकों को पुरस्कृत किया गया। विविध सरकारी कार्यालयों द्वारा प्रकाशित हिंदी की गृह पत्रिकाओं जैसे- विकास प्रभा, बीओआई वार्ता, गुंजन, जलतरंग, यूनियन धारा, महाबैंक प्रगति, क्षितिज, अर्जन, उर्जस्वी, सेंट्रल मंथन को पुरस्कृत किया गया।साथ ही, पुरस्कार श्रेणी के अंतर्गत राजभाषा रत्न , राजभाषा गौरव , प्रेरणा, माया बाजपेयी की स्मृति में महिला प्रचारक, मूल साहित्यिक कृति डॉ. अनंत श्रीमाली की स्मृति में प्रदान किया गया। संगीत जगत के श्रद्धेय कुलदीप सिंह को आशीर्वाद रत्न से सम्मानित किया गया। प्रख्यात अभिनेता सुरेन्द्र पाल, कला जगत – केरल से कथकली नृत्यांगना थारा वर्मा, पर्यावरण के लिए उत्तराखंड के हरित ऋषि विजय बघेल, मो. रफी म्यूजिक इंस्टीट्यूट के शाहिद रफी और फिरदौस रफी, नवभारत टाइम्स की बिजनेस एडीटर सुधा श्रीमाली, शिक्षाविद डॉ. दयानंद तिवारी, सामाजिक दायित्व के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार और कान्स पुरस्कार विजेता लिटिल लैम्बस फिल्म, कॉर्पोरेट फिल्म के लिए माझगांव डॉक शिपबिल्डर्स को सम्मानित किया गया।अतुल्य भारत परिचर्चा का सूत्र संचालन वरिष्ठ पत्रकार सलमान सय्यद ने किया जिसमें डॉ. अमरीश सिन्हा (साहित्यकार), प्रो. निखिल मेहता (प्राध्यापक, आईआईएम मुंबई), सलिल विश्वनाथ (कार्यकारी निदेशक, एलआईसी), श्री दीपक जैन (महाप्रबंधक- भारत पेट्रोलियम एवं रणजी ट्रॉफी विजेता), डॉ. राजेंद्र श्रीवास्तव (उप महाप्रबंधक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र), डॉ. पीयूष राज (मुख्य प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया एवं संस्कृत विदुषी), आदि ने सक्रिय रूप से सहभागिता की।अतुल्य भारत पर निबंध लेखन प्रतियोगिता के लिए आईआईएम मुंबई के विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का सूत्रसंचालन विख्यात फिल्म निर्माता-निर्देशक, कवि एवं अभिनेता रवि यादव ने किया। चयनकर्ता में विमल मिश्रा, राजेश विक्रांत, डॉ बघेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। इस कार्यक्रम में डॉ सुलभा कोरे, डॉ मंजुला जगतरामका, अनिल गलगली, अनिल त्रिवेदी, गुलशन मदान, दीनदयाल मुरारका, फिल्म प्रभाग के हरीश रावत, दीपक खेर, वीरेन्द्र याज्ञिक, रत्नाकर ताळडरकर, श्रीमती इंद्रप्रीत गुलाटी, नरोत्तम शर्मा, सुश्री संगीता बाजपेयी, श्रीमती नीरू श्रीवास्तव, कृष्णा गौतम, कवि राजीव मिश्रा और बड़ी संख्या में गणमान्यजन उपस्थित रहकर राजभाषा , कला संस्कृति और अतुल्य भारत को समृद्ध किया ।कार्यक्रम के समापन पर नीता बाजपेयी ने धन्यवाद ज्ञापन किया