Home मुंबई-अन्यअन्य राज्य कानपुर के श्री रामानुग्रह आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

कानपुर के श्री रामानुग्रह आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन

by zadmin

कानपुर के श्री रामानुग्रह आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन  

 पथिक संवाददाता 
  मुंबई@nirbhaypathik : कानपुर के ईश्वरीगंज क्षेत्र में स्थित श्री रामानुग्रह आश्रम  में परम पूज्य श्री श्री 1008  महामंडलेश्वर स्वामी श्री विनय स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज की  अध्यक्षता में 9  अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन स्वामी प्रेमानंद सरस्वती  की पुण्य स्मृति में किया गया है। कथा व्यास अप्रमेय प्रपन्नाचार्य जी  महाराज अपने श्रीमुख से 7 दिनों  तक श्रोताओं को “श्रीमद्भागवत कथा” का रसपान कराएंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमद्भागवत कथा के आयोजक एवं श्री रामानुग्रह आश्रम के परमाध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी विनय स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज ने बताया कि इस अवसर पर संत सम्मेलन और विशाल भंडारा का आयोजन 16   अक्टूबर शरद पूर्णिमा के दिन किया जायेगा ।
इस धार्मिक कार्यक्रम में कानपुर के विभिन्न क्षेत्रों से अनेक विलक्षण महापुरुष एवं विशिष्ट जन शामिल होंगे।महामंडलेश्वर स्वामी जी ने सभी कानपुर वासियों  व मुंबई के अपने अनुयायियों से आग्रह किया है कि इस आयोजन में पूर्ण मनोयोग से जुड़े एवं जन जन को  कथा के बारे में अवगत करायें।

You may also like

Leave a Comment