शुद्ध हिंदी का प्रचार शिक्षक ही कर सकते हैं -विनोद पांडेय
पथिक संवाददाता
मुंबई,@nirbhaypathik: सिंधू सर्वोदय सोसायटी द्वारा संचालित .टी .एम .हिंदुजा नेशनल सर्वोदय हायस्कूल व ज्युनिअर कॉलेज -चेंबूर में संस्था के सचिव महेन्द्र तलरेजा के सानिध्य में विद्यालय के मुख्याध्यापक अनिल कृपलानी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस का रंगारंग कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक विनोद पाण्डेय, राजेश मिश्र , प्रभु दयाल राय , सोमनाथ सर , संकेत सर,श्रीमती अर्चना कुमार, श्रीमती शैला गायकवाड, श्रीमती शिवानी शर्मा की उपस्थिति में प्रियांशी जैन व निशांत कोकने ने एक पात्रीय अभिनय किया। साथ साथ सभी विद्यार्थियों ने गीत व भाषण, सुभाषित शब्द,गजल, प्रस्तुत किया। अपने वक्तव्य में विनोद पाण्डेय ने कहा हमें शुद्ध हिंदी बोलते हुए हिंदी का प्रचार- प्रसार करना चाहिए, अंत में अध्यापक राजेश मिश्र (हिंदी अध्यापक,लेखक व कवि) ने आभार प्रकट किया.।