Home मुंबई-अन्य अजित पवार ने किया ‘ महाराष्ट्र वादी हेल्पलाइन का शुभारम्भ

अजित पवार ने किया ‘ महाराष्ट्र वादी हेल्पलाइन का शुभारम्भ

by zadmin

अजित पवार ने किया ‘ महाराष्ट्र वादी हेल्पलाइन का शुभारम्भ 

विशेष संवाददाता 

मुंबई @nirbhaypathik:राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महाराष्ट्र के  उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने गुरुवार की शाम को चर्चगेट स्थित  मुंबई  क्रिकेट एसोसिएशन के सभागृह में आयोजित पत्रकार परिषद में ‘ महाराष्ट्र वादी  व्हाट्सप हेल्पलाइन’ का शुभारंभ किया।  इस अवसर पर महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे, पूर्व सांसद आंनद परांजपे  सहित पार्टी के पदाधिकारी  प्रवक्ता मंच पर मौजूद थे। अजित पवार ने  बताया कि इस हेल्पलाइन का मोबाइल नंबर 9861717171 है। यह बहुत आसान नंबर है। इस मोबाइल नंबर पर मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना के बारे में कोई जानकारी चाहिए तो वह इस नंबर पर व्हाट्सप किया जा सकता है। जिसका सादा फोन है वह उस पर संदेश  भेजे। इस हेल्पलाइन पर जानकारी के लिए  उसे फोन करने की जरुरत नहीं है और हेल्पलाइन पर संदेश भेजने के  48 घंटे के अंदर उसकी शंका का समाधान किया जायेगा। अभी तक दस हजार समस्याओं का निराकरण किया गया है। उन्होंने कहा पचास हजार शिकायत का निबटारा करने के लिए कॉल सेंटर स्थापित करने का प्रयास कर रहा हूँ। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र अपना राज्य है हम सबका राज्य है।  हम कोई भी काम करते समय जात पात धर्म का ध्यान नहीं रखते। जरूरतमंद लोगों को बल मिलना चाहिए, किसी को दरवाज़ा खटखटाने की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि हेल्प लाइन वाला स्टीकर खासकर ग्रामीण भागों में लगाया जायेगा।उन्होंने कहा कि लाभार्थी की एक जाति कि वह महाराष्ट्र का हो, वह गरीब हो।  अजित पवार ने कहा कि २२ विधानसभा क्षेत्रों में हम गए इससे आगे भी जायेगें हमें महिलाओं का विशेष प्रेम और समर्थन मिला और वह अभूतपूर्व था । इस योजना, तीन सिलिंडर मुफ्त  देने की घोषणा मैंने बजट में की थी इसका बहुत अच्छा प्रतिसाद महिलाएं दे रही हैं।  उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री लाडकी बहीण योजना ढाई करोड़ महिलाओं तक पहुंचे यह सरकार का लक्ष्य है। इसका लाभ पारदर्शी तरीके से मिले और भ्रष्टाचार का आरोप नहीं हो यह ध्यान रखा जा रहा है। विपक्ष के आरोपों पर  उन्होंने कहा कि मैं  दस बार बजट पेश कर चुका हूँ।  मुझे सरकार कैसे चलाना है।  पेमेंट कैसे करना है यह पता है। यह योजना ठीक तरीके से चलेगी। उन्होंने २४ अगस्त को विपक्ष द्वारा बंद का आह्वान करने के बारे में कहा कि हाई कोर्ट ने कहा है कि कोई बंद नहीं करे। उन्होंने कहा लाडकी बहनों को सुरक्षा भाई दे रहा है। 10 लाख अप्रेंटिस शिप करने वाले युवाओं  को 10 हजार रुपये स्टायपेंड दिए जाने का प्रावधान है। 

You may also like

Leave a Comment