मुंबई,@nirbhaypathik:: केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पियूष गोयल का कहना है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जो देश का बजट पेश किया है वह देश को विकसित भारत की तरफ ले जाने वाला बजट है। देश को साल 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। अभी देश की जो साढ़े तीन ट्रिलियन डॉलर की अर्थवस्था है 2047 तक नौ गुना बढ़कर 30 ट्रिलियन डॉलर हो जाएगी। साल 2026 तक पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हासिल करने का लक्ष्य है। वे रविवार की सुबह को कांदिवली स्थित रघुलीला माल स्थित सभागृह में बजट पर अपना विश्लेषण प्रस्तुत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि बजट में प्रावधान किया गया गया है कि जो ५०० कंपनियां है उनके सीएसआर ( कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी ) और केंद्र सरकार के सहयोग से मिलकर एक करोड़ लोगों को पढ़ाई के बाद इंटर्नशिप जिसमें उनका कौशल विकास किया जायेगा उनको ट्रेनिंग देने की योजना शुरू की जाएगी। उत्तर मुंबई लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद चुने गए केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि उनके निर्वाचन क्षेत्र के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में वह कंपनियों को लेकर कैंप लगाकर युवा युवतियों को जोड़ सकते हैं। जो भी 18 साल से अधिक उम्र के हैं और काम करना चाहते हैं उनको इंटर्नशिप से जोड़ सकते हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने कई कंपनियों से बात भी कर रखी हैं। उन्होंने कहा कि लार्सन टुब्रो कंपनी खुले तौर पर कह चुकी है कि उसे 45 हजार स्किल लोगों की जरूरत है। उसको आई टी कंपनी के लिए भी 25 हजार लोगों की जरूरत है। हम लार्सन टुब्रो कंपनी को भी यहाँ कैंप लगाने के लिए बुलायेगें। उन्होंने बताया कि इस तरह की बजट में चार योजनायें हैं कुल मिलकर चार करोड़ दस लाख युवा युवतियों को कुशल बनाने के लिए केंद्र सरकार दो लाख करोड़ रुपये मंज़ूर कर चुकी है और यह आने वाले पांच सालों में चार करोड़ परिवारों को आत्म निर्भर बनाएगी। उनको सक्षम बनाएगी । उन्होंने कहा कि बजट में वधावन बंदरगाह जो कि महाराष्ट्र में बनने वाला देश का सबसे बड़ा बंदरगाह होगा उसके लिए 76 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है ( यह बंदरगाह पालघर जिले में बनेगा )। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा। व्यापार को गति मिलेगी और एक्सपोर्ट के लिए एक बहुत बड़ा जरिया बनेगा। यहां से शिपिंग होगी तो उसका भी लाभ महाराष्ट्र को मिलेगा। और इसका बहुत बड़ा लाभ पालघर , मीरा भायंदर , उत्तर मुंबई को मिलेगा। केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल ने कहा कि पंद्रह अगस्त आ रहा है और क्षेत्र में हर घर तिरंगा लहराया जाये। उन्होंने एक पेड़ माँ के नाम लगाने की अपील भी क्षेत्र वासियों से की और कहा कि क्षेत्र में एक लाख विद्यार्थी इस तरह पेड़ लगाएं और उसका रख रखाव करें। इस अवसर पर स्थानीय विधायक योगेश सागर , बोरीवली विधायक सुनील राणे ,दहिसर की विधायक मनीषा चौधरी सहित उद्योग , व्यापार जगत की सैकड़ों हस्तियां मौजूद थी। खचाखच भरे सभागृह में कार्यक्रम के शुरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का प्रसारण दिखाया गया। ——————
2047 तक भारत की अर्थव्यवस्था होगी 30 ट्रिलियन डॉलर – केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
previous post