रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न
मुंबई:,@nirbhaypathik रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन सम्पन्न हुआ।
वरली के नेहरू तारामंडल सभागार में आयोजित कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री सुशील कुमार शिंदे और विशेष अतिथि नागरिक अन्न आपूर्ति राज्य मंत्री छगन भुजबल ने सामूहिक रूप से रामदास आठवले के जीवन पर आधारित मराठी पुस्तक,सहवासातले आठवले,का विमोचन उनकी उपस्थिति में किया।
सुशील कुमार शिंदे ने अपना मनोगत व्यक्त करते हुए कहा कि संघर्ष नायक रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक के लेखन और संकलन के लिए चन्द्रमणी जाधव और प्रवीण मोरे की इस बात के लिए सराहना करता हूँ कि उन्होंने एक ऐसे लोकप्रिय जननेता रामदास आठवले के बारे में लिखा है जिन्होंने देश के दलित और शोषित लोगों के उत्थान के लिए अपने राजनीतिक जीवन के आरम्भिक काल से लेकर आज तक संघर्ष जारी रखा है।आज के युवापीढ़ी को इस पुस्तक से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।छगन भुजबल ने रामदास आठवले को अपना एक अच्छा दोस्त बताते हुए उनके साथ में काम करने के अनुभव को सभागार में उपस्थित लोगों को सविस्तार पूर्वक बताया।
कार्यक्रम में पूर्व मंत्री अविनाश महातेकर,वरिष्ठ साहित्यकार शरण कुमार लिंबाले ,उद्योगपति मंदार भारदे,भदंत महाथेरो राहुल बोधी,सीमा रामदास आठवले प्रदेश अध्यक्ष राजा सरवदे,बाबूराव कदम,गौतम सोनवणे,सुरेश वार्शिग,दयाल बहादुरे,सिद्धार्थ कसारे,पप्पू कागदे,श्रीकांत भालेराव,आशा लांडगे,चंद्रकांत सोनकांबले,उषा रामलू,संजय डोलसे के अलावा मुंबई के तमाम साहित्यिक,राजनीतिक,शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
पुस्तक विमोचन समारोह का सूत्र संचालन संतोष खामगावकर तथा सभी अतिथियों को शाल और गुलदस्ता भेंट कर प्रवीण मोरे ने उनका अभिनंदन और दिल से आभार व्यक्त किया।
फोटो:कपिल देव खरवार
रामदास आठवले के जीवन पर आधारित पुस्तक का विमोचन संपन्न
previous post