राम मंदिर , काशी विश्वनाथ का हो गया अब मथुरा की बारी
मुख्यमंत्री योगी ने दिया अयोध्या में रामलला के दर्शन का निमंत्रण
विशेष संवाददाता
मुंबई @nirbhaypathik, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को उत्तर मध्य मुंबई लोकसभा के भाजपा महायुति के उम्मीदवार एड उज्जवल निकम के लिए चुनाव प्रचार किया। उन्होंने कुर्ला के सुभाष नगर स्थित भारत सिनेमा नाका पर चुनाव प्रचार सभा को सम्बोधित करते हुए मतदाताओं से एडवोकेट उज्जवल निकम को जिताने का आह्वान किया। उन्होंने वहां जमीं भीड़ से पूछा की आपमें से कितने लोग भव्य राम मंदिर में राम लला की मूर्ति स्थापित होने के बाद वहां जाकर दर्शन कर चुके हैं , जिस पर कई लोगों ने हाथ उठाकर जवाब दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं आप लोगों को पुनः निमंत्रण देता हूँ कि लोग वहां आकर दर्शन करें। उज्जवल निकम के सांसद बन जाने के बाद ट्रेन की बोगी बुक करके आप लोग दर्शन के लिए आएं । मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का , काशी में महादेव का मामला हो गया अब मथुरा में श्री कृष्ण मंदिर की बारी है। मुख्यमंत्री योगी को बोलने के लिए दस मिनट से भी कम मिला क्योंकि चुनावी आचार संहिता के मुताबिक मुंबई में होने वाले 20 मई के चुनाव के लिए शनिवार को शाम पांच बजे चुनाव प्रचार खत्म हो जाना था। और योगी शाम के पांच बजने में १० मिनट बाकी था तभी मंच पर पहुंचे। इसलिए उन्होंने आते ही छत्रपति की प्रतिमा का अभिवादन करके फौरन ही अपना भाषण शुरू कर दिया। मंच पर महाराष्ट्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व मुंबई पुलिस आयुक्त एवं सांसद सत्य पाल सिंह , उम्मीदवार उज्जवल निकम, भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार , विधान परिषद सदस्य राज हंस सिंह मौजूद थे। मंच पर निकम , शेलार , राज हंस सिंह के भी भाषण हुए।