नई सरकार बनते ही पटना की सड़कों पर लालू के खिलाफ पोस्टर वार
पटना@nirbhaypathik: बिहार के सियासी समीकरणों में बदलाव का असर धरातल पर दिखने लगा है. पटना के तमाम चौराहों को पोस्टर्स से पाट दिया गया है. निशाने पर हैं पूर्व मुख्यमंत्री और राजद सुप्रीमो लालू यादव का परिवार. पोस्टर्स में लालू परिवार की कुछ पुरानी और नई तस्वीरें हैं. एक तरफ सर्वेंट क्वार्टर में लालू का परिवार दिखाया गया है तो दूसरी तरफ विमान में केक काटते पूर्व डिप्टी सीएम और लालू के बेटे तेजस्वी यादव को. अभी यह पता नहीं कि ये पोस्टर्स किसने लगवाए हैं. पोस्टर पर लिखा है, ‘चिंता बिहार का नहीं परिवार का, डूबता बिहार, उड़ता परिवार…’ सत्ता परिवर्तन के अगले दिन ही ऐसे पोस्टर्स लगना संकेत है कि बिहार की राजनीति में तल्खी बढ़ेगी.
नीतीश कुमार ने रविवार को राजद और कांग्रेस के ‘महागठबंधन’ से नाता तोड़ लिया था. फिर बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली. कुछ विपक्षी दलों ने उन्हें बार-बार पाला बदलने के लिए ‘गिरगिट’ और ‘पलटू राम’ तक करार दिया. हालांकि, बीजेपी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ उसका गठबंधन ‘स्वाभाविक’ था.लालू परिवार को निशाना बनाते ये पोस्टर्स पटना में कई जगह लगाए गए हैं. हाई कोर्ट, डाक बंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा और पुनाइचक मोड़ पर ऐसे पोस्टर्स लगे हैं. इनमें लालू परिवार के सर्वेंट क्वार्टर और तेजस्वी के प्लेन में जन्मदिन मनाने की तस्वीर लगाई गई है. तेजस्वी यादव के फ्रेंड्स कालोनी वाले मकान तस्वीर भी लगाई है.