संत निरंकारी मिशन के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर से 408 नागरिक लाभान्वित
मुंबई@nirbhaypathik: निरंकारी सद्गुरु माता सुदीक्षा जी की सिखलाई से प्रेरित संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के तत्वावधान में रविवार,17 दिसंबर को संत निरंकारी सत्संग भवन, गणेश मूर्ति नगर, कफ परेड, कुलाबा में आयोजित मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का 408 नागरिकों ने लाभ उठाया.
गणेश मूर्ति नगर एक झुग्गी झोपड़ियों का इलाका है और यहां के कई नागरिक आर्थिक दुर्बलता के कारण अपनी स्वास्थ्य जाँच नहीं करा पाते | इन जरुरतमंद नागरिकों के लिए इस शिविर में सामान्य स्वास्थ्य चिकित्सा के अतिरिक्त वक्षजाँच, मधुमेह, बाल रोग, अस्थिव्यंग, फिजिओथेरपी, स्त्री रोग, गर्भाशय कर्क रोग, हृदय रोग, दंत परीक्षण एवं नेत्र चिकित्सा इत्यादि स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों ने नागरिकों की जांच करते हुए उन्हें उचित उपचारों के साथ साथ स्वास्थ्य विषयक आवश्यक मार्गदर्शन किया |
इस शिविर का उद्घाटन प्रचार-प्रसार कोऑर्डिनेटर,डॉ.दर्शन सिंह ने किया.शिविर को शिष्टाचार भेंट करने वालों में शिवसेना उपनेता राजकुमार बाफना, पूर्व नगरसेवक मकरंद नार्वेकर एवं पूरन दोशी आदि गणमान्य व्यक्तियों का समावेश था |
संत निरंकारी मंडल के स्थानीय सेक्टर संयोजक हाकिम सिंह ने स्थानीय सेवादल युनिट एवं संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों के सहयोग से इस शिविर का सफल आयोजन किया |