Home राजनीति  कांग्रेस आलाकमान ने बदला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष

कांग्रेस आलाकमान ने बदला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष

by zadmin

कांग्रेस आलाकमान ने बदला मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ का प्रदेश अध्यक्ष

 कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को सौंपी कमान  

विशेष संवाददाता 

नई दिल्ली,@nirbhaypathik : कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष बदल दिए हैं. दोनों राज्यों में पार्टी की करारी हार हुई है. सबसे बड़ा झटका कमलनाथ को लगा है. उन्हें प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटा दिया गया है. पिछले कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि पार्टी कमलनाथ से मध्य प्रदेश की कमान वापस ले सकती है. कांग्रेस ने कमलनाथ को हटाकर जीतू पटवारी को पार्टी की कमान सौंपी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने तत्काल प्रभाव से जीतू पटवारी को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी के भीतर कई लोग मानते हैं कि पटवारी को राहुल गांधी पसंद करते हैं. जीतू पटवारी OBC वर्ग से आते हैं. हालांकि, इस बार पटवारी अपना गढ़ बीजेपी की मधु वर्मा से हार गए, जिन्होंने 35522 वोटों के अंतर से राऊ सीट पर कब्जा जमाया. कांग्रेस ने उमंग सिंघार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है. वह आदिवासी वर्ग से आते हैं. बीजेपी के बाद कांग्रेस ने भी जातिगत समीकरण साधे हैं. हेमंत कटारे को उप नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है. वहीं, कांग्रेस ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पार्टी ने चरण दास महंत को तत्काल प्रभाव से छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में नियुक्त किया.

You may also like

Leave a Comment