दिवाली में हर दो मिनट पर बिकी एक एचओपी इलेक्ट्रिक दोपहिया
वाणिज्य संवाददाता
मुंबई@nirbhaypathik :इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी,ने दिवाली के अवसर पर धमाकेदार बिक्री कर नया रिकॉर्ड बना लिया है. जानकारी के मुताबिक कंपनी ने दिवाली के अवसर पर विशेष ऑफर का ऐलान किया था. जिसे उत्साही ख़रीददारों का जबरदस्त समर्थन मिला . खरीदारों को एचओपी इलेक्ट्रिक ई-2 व्हीलर – लियो और LYF स्कूटर (हाई-स्पीड और लो-स्पीड वेरिएंट), और OXO हाई-स्पीड ई-मोटरसाइकिलें खूब पसंद आयी. इस कारण ग्राहकों को हर 2 मिनट में 1 इलेक्ट्रिक वेहिकल डिलीवर किया गया । कामकाजी घंटों के दौरान त्योहारी दिनों में कुल बिक्री 500 से अधिक वाहनों तक पहुंच गई।
इस अभूतपूर्व बिक्री और जन समर्थन पर एचओपी इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के संस्थापक और सीईओ केतन मेहता ने कहा कि त्योहारी सीजन में इलेक्ट्रिक वाहनों के सेगमेंट के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित हुआ है, जिसने पिछले महीने से गति जारी रखी जब 71,000 से अधिक इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बेचे गए थे।” HOP इलेक्ट्रिक ई-स्कूटर कम से कम 69,000 रुपये में उपलब्ध थे, और उनके मासिक ईएमआई विकल्पों के साथ सौदे और भी बेहतर हो गए – LYF मॉडल सिर्फ 1,899 रुपये प्रति माह, और LEO 2,199 रुपये प्रति माह; जबकि हाई-स्पीड ई-मोटरसाइकिल OXO 3,499 रुपये प्रति माह। ये ऑफर 0% डाउन पेमेंट, 5,100 रुपये तक के लाभ और लचीली ईएमआई के साथ भी आते हैं।@hopelectric