चौपाटी के सागर तट पर ब्रजमंडल की श्री कृष्ण रासलीला में हुआ मीरा चरित्र का मंचन
पथिक संवाददाता
मुंबई ,(@nirbhay pathik : गिरगांव चौपाटी सागर तट पर श्री ब्रज मंडल, द्वारा 40 वें श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव के सप्तम दिवस पर “मीरा चरित्र” लीला का मंचन रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा जी एवं मंडली द्वारा किया गया।श्री ब्रजमंडल, मुंबई द्वारा आयोजित ४० वें श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव के अंतर्गत सातवें दिवस “मीरा चरित्र” की लीला के अंतर्गत रासाचार्य स्वामी डॉ. देवकीनंदन शर्मा जी ने श्री कृष्ण की परम भक्त मीरा बाई के बारे में बताया…..
जोधपुर के राठौड़ रतनसिंह जी की इकलौती पुत्री मीराबाई का जन्म सोलहवीं शताब्दी में हुआ था। बचपन में एक बार मीरा अपनी माँ के साथ सत्संग में गयी, वहाँ गिरधर गोपाल के दर्शन कर वो इतनी मोहित हो गयी के उसने गिरधर गोपाल को महात्मा जी से माँगा, परंतु महात्मा जी ने अपने आराध्य को देने से मना कर दिया। रात श्री कृष्ण महात्मा जी के स्वप्न में आए और कहा की मुझे मीरा के पास भेज दो, वो मेरे लिए तड़प रही है, तब संत ने गिरधर गोपाल मीरा को दे दिए। मीराबाई की शादी महाराणा सांगा के पुत्र भोजराज, जो आगे चलकर महाराणा कुंभा कहलाए, से कर दी गई। मीरा दहेज़ में माँ से गिरधर गोपाल को माँग कर ले गयी। ससुराल में कृष्ण प्रेम की वजह से ननद एवं देवर विक्रमादित्य द्वारा बड़ी बड़ी यातनायें दी गई। अंत में ठाकुर जी के दर्शन करने गई तो गिरधर गोपाल में ही लीन हो गयी। भक्ति की शक्ति आत्मा को अपने में ही मिला देती है।
कल की लीला में डी.सी.पी. मोहित गर्ग ने सपत्नीक एवं पिताश्री व माताश्री सहित श्री कृष्ण रासलीला मंच पर भगवान श्री कृष्ण एवं राधा रानी को माल्यार्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संस्थाध्यक्ष/ट्रस्टी सुरेशचंद्र अग्रवाल के साथ श्री कृष्णरासलीला महोत्सव संयोजक/ट्रस्टी कानबिहारी अग्रवाल, ट्रस्टी रमनलाल अग्रवाल, मंत्री श्री प्रदीप लाड़ीवाल, कोषाध्यक्ष श्री अनिल आर.अग्रवाल, कार्यकारिणी सदस्य नरेंद्र एस. अग्रवाल, सत्यप्रकाश अग्रवाल तथा आज की लीला के यजमान संजय एस. अग्रवाल और हास्य कवि सुरेश मिश्र सपरिवार उपस्थित थे। इस महोत्सव को सफल बनाने में महिला समिति की नीलम कृष्ण कुमार अग्रवाल, विनीता अनिल अग्रवाल, अंजलि पवन अग्रवाल, कांता भुवनेश अग्रवाल, ऋतू हरिओम अग्रवाल, हेमलता दिनेश अग्रवाल व पूजा उमेश मित्तल ने पूरा सहयोग दिया।