महाराष्ट्र भाजपा का राज्यव्यापी दौरा 20 अगस्त से
विशेष संवाददाता
मुंबई @nirbhaypathik: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले 20 अगस्त से राज्यव्यापी दौरा शुरू करेंगे और पहली बार 28 लोकसभा क्षेत्रों में ‘घर चलो’ अभियान में भाग लेंगे। बावनकुले ने गुरुवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी । इस अवसर पर प्रदेश महासचिव संजय केनेकर, प्रदेश मुख्यालय प्रभारी रवींद्र अनासपुरे, मुख्य प्रवक्ता केशव उपाध्याय, मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान, नवी मुंबई जिला अध्यक्ष संदीप नाइक, प्रवक्ता अतुल शाह उपस्थित थे।
बावनकुले ने कहा कि पहले चरण में यह अभियान 28 लोकसभा क्षेत्रों में चलाया जाएगा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 100 कार्यकर्ता और लोकसभा क्षेत्र में 600 कार्यकर्ता इस अभियान में भाग लेंगे। इस अभियान के जरिए पार्टी का लक्ष्य 3 करोड़ नागरिकों तक पहुंचना है और यह लक्ष्य एक महीने में हासिल कर लिया जाएगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और राज्य में महागठबंधन सरकार की उपलब्धियों का विवरण देने वाली पुस्तिकाएं घर-घर वितरित की जाएंगी। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 30,000 से 50,000 नागरिकों को पार्टी के ‘सरल ऐप’ में पंजीकृत किया जाएगा और मोदी सरकार के कार्यों की जानकारी सीधे उन तक पहुंचाई जाएगी और इस अभियान में नए मतदाताओं का पंजीकरण किया जाएगा। इस पत्रकार परिषद में बावनकुले ने प्रदेश अध्यक्ष के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान पिछले वर्ष में आयोजित कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। बावनकुले ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के एक साल के भीतर राज्य में “बीजेपी के फ्रेंड्स, धन्यवाद मोदीजी”, “युवा वॉरियर्स” जैसे कई अभियान लागू किये। ” धन्यवाद मोदी जी ” अभियान के तहत सरकारी योजनाओं के 2 करोड़ लाभार्थियों द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देनेवाले पत्रों को जमा किया गया है । विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्यों को ‘ फ्रेंड्स ऑफ़ बीजेपी ‘ के माध्यम से पार्टी के संपर्क में लाया गया । उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जन्म दिन के उपलक्ष्य में राज्य में 50 हजार ‘रोगी मित्र ‘ तैयार करने का अभियान भी शुरू किया गया है। मोदी सरकार की 9वीं सालगिरह के मौके पर राज्य में महाजनसंपर्क अभियान चलाया गया। हमने स्वयं इस अभियान में भाग लिया। बावनकुले ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में मोदी सरकार पुनः सत्ता में आये इसलिए मतदान करने की इच्छा इस अभियान में नागरिकों में दिख रही है।